लॉकडाउन में बोर हुआ ये क्रिकेटर, बीवी का स्विमसूट लिया उधार और पहनकर मचाया बवाल

Published : Apr 28, 2020, 12:52 PM IST
लॉकडाउन में बोर हुआ ये क्रिकेटर, बीवी का स्विमसूट लिया उधार और पहनकर मचाया बवाल

सार

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद उनकी काफी चर्चा हो रही है। इस वीडियो में क्रिकेटर अपनी पत्नी के स्विम सूट में नजर आया।  

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना वायरस के कारण फिलहाल दुनिया के कई देश लॉकडाउन हैं। वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भीड़ लगाने पर पाबन्दी है। इस कारण दुनिया के लगभग सरे स्पोर्ट्स इवेंट कैंसिल कर दिए गए हैं। लॉकडाउन के बीच ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर सनसनी फैला दी। इस वीडियो में वॉर्नर अपनी वाइफ के स्विमसूट में नजर आए। 

काफी मजेदार है वीडियो 
वीडियो में वॉर्नर होनी वाइफ केंडिस वॉर्नर के साथ नजर आए। शुरुआत में डेविड क्रिकेट जर्सी में  दिखे। पीछे उनकी वाइफ स्विमसूट पहने बोट चलाने की एक्टिंग करती नजर आई। लेकिन इसके थोड़ी ही देर बाद सीन बदल गया। डेविड स्विमसूट में नजर आए और उनकी वाइफ क्रिकेट जर्सी में।  

लोगों को पसंद आया वीडियो 
डेविड के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इससे अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है। कुछ दिनों पहले डेविड ने एक और वीडियो शेयर किया था। इसमें वो अपनी 10 महीने की बेटी के पैर पकड़कर उसे नचाते नजर आए। 

बड़ी बेटी के कहने पर ज्वाइन किया टिकटोक 
डेविड ने अपनी बड़ी बेटी के कहने पर टिकटोक ज्वाइन किया है। इसके बाद से वो लगातार वीडियो बना रहे हैं। बता दें कि 33 साल के डेविड वॉर्नर इस बार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे। लेकिन कोरोना के कारण आईपीएल स्थगित हो गए। 

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11