हरभजन सिंह को देखते ही आउट हो जाते थे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, इस दिग्गज ने किया खुलासा

Published : May 11, 2020, 08:45 PM IST
हरभजन सिंह को देखते ही आउट हो जाते थे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, इस दिग्गज ने किया खुलासा

सार

इरफान ने कहा- भज्जी पा जैसा कोई नहीं है। वो एक लीजैंड हैं। आप विश्व क्रिकेट में देख सकते हैं कि उनके अलावा कोई और ऑफ स्पिनर 100 टेस्ट मैच नहीं खेला है। इस पर रैना ने भज्जी को एक फाइटर बताते हुए कहा कि उनसे ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा डरती थी। वहीं पठान ने कहा कि उनका बस नाम ही काफी था ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सुनते ही ठहर जाते थे।

स्पोर्ट्स डेस्क. कोरोना महामारी के कारण देश इस वक्त लॉकडाउन में है। सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। वहीं अगर खेल जगत की बात करे तो  इनदिनों खिलाड़ी मैदान छोड़ सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और सुरश रैना ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट किया। उन्होंने इस दौरान हरभजन सिंह को लेकर एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 90 के दशक में वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भज्जी से डरी हुई रहती थी। 

भज्जी का नाम ही काफी था
दरअसल, दोनों खिलाड़ी कोरोना वायरस पर चर्चा के लिए इंस्टाग्राम लाइव आए थे। लेकिन इसी बीच हरभजन सिंह के प्रभाव के बारे में चर्चा शुरू हो गई। इस पर इरफान ने कहा- भज्जी पा जैसा कोई नहीं है। वो एक लीजैंड हैं। आप विश्व क्रिकेट में देख सकते हैं कि उनके अलावा कोई और ऑफ स्पिनर 100 टेस्ट मैच नहीं खेला है। इस पर रैना ने भज्जी को एक फाइटर बताते हुए कहा कि उनसे ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा डरती थी। वहीं पठान ने कहा कि उनका बस नाम ही काफी था ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सुनते ही ठहर जाते थे।

पॉन्टिंग हरभजन को देखते ही हो जाते थे आउट
वहीं खुद हरभजन ने भी रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव में बताया था कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उन्हें देख कर ही आउट हो जाते थे। उन्होंने कहा, "रिकी पॉन्टिंग सिर्फ मेरा चेहरा देखकर ही आउट हो जाता था। मुझे उसे बॉलिंग करने की जरूरत भी नहीं पड़ती थी।" आगे उन्होंने कहा कि जब पॉन्टिंग IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने आया तो मुझे लगा कि मुझे नेट्स में खेलकर उसमें कुछ सुधार आएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ मैंने वहा भी उसे कई बार आउट किया। 
 

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11