T20 WC से पहले कोहली-गेल को पछाड़ आगे निकाला ये पाकिस्तानी, सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाला खिलाड़ी

बाबर आजम ने टी 20 क्रिकेट की 187 वीं पारी में 7 हजार का आंकड़ा पार किया। क्रिस गेल ने अपनी 192 वीं पारी में टी 20 क्रिकेट में 7,000 रन बनाए थे, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली 212वीं पारी में इस मुकाम तक पहुंचे थे।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : 17 अक्टूबर से क्रिकेट का फीवर पूरी दुनिया पर चढ़ने वाला है, क्योंकि यूएई और ओमान में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) शुरू होगा। लेकिन इससे पहले ही भारत और वेस्टइंडीज का पारा बढ़ गया है, क्योंकि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (T20 World Cup 2021) विराट कोहली (Virat Kohli) और क्रिस गेल (Chris Gayle) से आगे निकल गए और 7 हजार टी 20 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। वर्ल्ड कप से पहले उनकी ये धांसू फार्म कई टीमों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।

हाल ही में, पाकिस्तान के कप्तान ने रावलपिंडी में एक नेशनल टी 20 कप मैच में दक्षिणी पंजाब के खिलाफ मध्य पंजाब के लिए बल्लेबाजी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मैच में क्रमशः 192 और 212 पारियां खेली। इस प्रकार आजम ने कोहली और गेल को पछाड़ते हुए कुल 187 पारियों में 7 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इस रिकॉर्ड के साथ आजम टी20 क्रिकेट में 7,000 रन बनाने वाले अपने देश के तीसरे और कुल मिलाकर 30वें बल्लेबाज बन गए हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अन्य दो पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल इस लिस्ट में दूसरे और भारतीय कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। गेल मे 192 पारियों में 7 हजार रन बनाए है, तो वहीं कोहली ने ये आंकड़ा 212 पारियों पार किया है। हाल ही में विराट कोहली आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व करते हुए 10,000 T20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले बाबर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के इस साल अप्रैल में 52 पारियों में 2000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। कोहली ने 2018 में 56 पारियों में यह रिकॉर्ड पूरा किया।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से हो रहा है। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला 24 अक्टूबर को होने वाला है।

ये भी पढ़ें- हाथ जोड़ पापा की जीत के लिए दुआ करती नजर आईं क्यूट जीवा, तो धोनी की बीवी के चेहरे पर साफ नजर आई उदासी

मुट्ठी बंद कर जैसे ही पत्नी के पास पहुंचे रोहित शर्मा... बुरी तरह डर गई वाइफ रितिका, देखें Video

IPL 2021: बड़े नाम वाले विदेशी खिलाड़ियों पर भारी पड़े ये यंगस्टर्स, इस लिस्ट में शामिल में तीन भारतीय प्लेयर

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
संगम किनारे तैरती रोशनी, अद्भुत है महाकुंभ 2025 का रात का नजारा #Shorts #Mahakumbh2025
आतिशी ने बाप बदल डाला...? किसने दिया यह आपत्तिजनक बयान
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
वक्फ की जमीन पर Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के दावे का सच । Waqf Board