IPL 2021: KKR ने SRH को 6 विकेट से हराया, शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी

IPL 2021, KKR vs SRH: केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को डबल हैडर मुकाबले के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2021 10:30 AM IST / Updated: Oct 03 2021, 11:04 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में रविवार को डबल हैडर मुकाबले का दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) के बीच खेला गया। 116 रनों के टारगेट को कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। इस जीत के साथ ही KKR के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं। राहुल त्रिपाठी ने 7 रनों की पारी खेली।

 लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेतले हुए 8 विकेट के नुकसान में 115 रन का स्कोर बनाया। हैदराबाद की शुरुआत खराब देखने को मिली और पारी की दूसरी ही गेंद पर रिद्धिमान साहा शून्य में आउट हो गए। जेसन रॉय 10, केन विलियम्सन 26  और अभिषेक शर्मा ने 10 रन बनाए।  KKR के लिए शिवम मावी, शाकिब अल हसन और टिम साउथी ने 2-2 विकेट हासिल की।

KKR प्लेइंग 11
इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम सीफर्ट/शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती।

SRH प्लेइंग 11
केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग/मनीष पांडे, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।

ये भी पढ़ें- इस तरह खुंखार टाइगर से पंगा लेते दिखें क्रिकेट के सिंह 'युवराज', लेकिन बाद में सिक्सर किंग का हुआ ये हाल

कोई करता है फोटोग्राफी, तो किसी को है डांसिग का शौक, जानें क्या करते हैं 8 भारतीय पूर्व कप्तानों के बच्चे

इतनी स्टाइलिश जिंदगी जीते हैं धोनी के धुरंधर ऋतुराज गायकवाड़, इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ है अफेयर की चर्चा

Share this article
click me!