- Home
- Sports
- Cricket
- इतनी स्टाइलिश जिंदगी जीते हैं धोनी के धुरंधर ऋतुराज गायकवाड़, इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ है अफेयर की चर्चा
इतनी स्टाइलिश जिंदगी जीते हैं धोनी के धुरंधर ऋतुराज गायकवाड़, इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ है अफेयर की चर्चा
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट टीम को कई अच्छे खिलाड़ी दिए हैं। जिसमें हार्दिक पांड्या से लेकर जसप्रीत बुमराह तक शामिल है। उनमें ही एक और नाम जुड़ गया है वो हैं ऋतुराज गायकवाड। अपने रिस्क फ्री खेल और निडर रवैये के चलते वह सभी के फेवरेट हो गए हैं।
(photo Source- Instagram)
24 साल के राइट हैंड सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड का जन्म 31 जनवरी 1997 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। बचपन से ही उन्हें क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था और उनका सपना भी पूरा हुआ।
(photo Source- Instagram)
प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ ऋतुराज की पर्सनल लाइफ की काफी इंटरेस्टिंग है। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
(photo Source- Instagram)
धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने का उनका सपना जब पूरा हुआ तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी यह तस्वीर शेयर की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और वह आज किस मुकाम पर पहुंचे हैं।
(photo Source- Instagram)
अपने खेल के साथ-साथ अपनी लेडी लव को लेकर भी वह काफी चर्चा में रहते हैं। दरअसल, उनका नाम मराठी एक्ट्रेस सायली संजीव (Sayali Sanjeev) के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों के रिश्ते को सोशल मीडिया पर खूब हवा मिली।
(photo Source- Instagram)
दरअसल, कुछ समय पहले ही ऋतुराज ने मराठी एक्ट्रेस सायली संजीव की एक फोटो पर कमेंट किया था। सायली ने अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की थी, जिसपर ऋतुराज ने दिल और प्यार वाली इमोजी के साथ Woahh लिखा था।
(photo Source- Instagram)
बता दें कि सायली संजीव एक फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने मराठी फिल्म झिम्मा, बस्ता, दाह: एक मरमस्पर्शी कथा, मन फकीरा और एबी आनी सीडी जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह हिंदी सीरयल 'गए पीया परदेश' और परफेक्ट पति में नजर आ चुकी हैं।
(photo Source- Instagram)
सायली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। फैंस भी उनके हर पोस्ट पर अपना प्यार लुटाते हैं।
(photo Source- Instagram)
वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ की बात की जाए, तो पिछले 2 सालों से वह आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। इस सीजन वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और 12 मैचों में 508 रन बनाकर ऑरेंज कैप के हकदार बने हैं।
(photo Source- Instagram)
शनिवार को ही ऋतुराज गायकवाड ने अपना पहला शतक जमाया। उन्होंने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली।
(photo Source- Instagram)