बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भारत दौरे पर गहराया संकट, खिलाड़ियों ने किया हड़ताल पर जाने का फैसला

3 नवंबर को भारत के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का दौरा शुरू होने से पहले ही संकट में दिखाई पड़ रहा है। क्योंकि बांग्लादेश के क्रिकेटर्स ने स्ट्राइक करने का फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ विवाद चल रहा है।

नई दिल्ली. 3 नवंबर को भारत के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का दौरा शुरू होने से पहले ही संकट में दिखाई पड़ रहा है। क्योंकि बांग्लादेश के क्रिकेटर्स ने स्ट्राइक करने का फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ विवाद चल रहा है। टीम के सीनियर प्लेयर्स ने कप्तान शाकिब अल हसन की ने सोमवार दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें देश के क्रिकेट का संचालन जिस तरह से किया जा रहा है, उसे लेकर नाराजगी का जताई है। इन क्रिकेटरों ने दो-टूक लहजे में एलान की है कि यदि उनकी 11 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया तो वे किसी भी क्रिकेट एक्टिविटी में हिस्सा नहीं लेंगे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से नाराजगी
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक नियम में बदलाव किया है जिसके तहत हर बीसीएल टीम को प्लेइंग इलेवन में कम से कम एक एक लेग स्पिनर को शामिल करना जरूरी है। यही नहीं इस नियम को न मामने वाले दो टीमों के प्रमुख कोच को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सस्पेंड भी कर दिया था। 

Latest Videos

खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ाया जा रहा- शाकिब
बांग्लादेश की टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन शाकिब अल हसन का मानना है कि इस नियम से क्रिकेटरों पर दबाव बढ़ाया जा रहा है। बांग्लादेश टीम का भारत दौरा 3 नवंबर से प्रारंभ होना है और इसके अंतर्गत पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके बाद दोनों देशों को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 14 नवंबर से प्रारंभ हो रही यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

बांग्लादेश के इस हरफनमौला ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से लेग स्पिनर्स को विश्‍वास और निरंतरता हासिल करने के लिए प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में ज्‍यादा ओवर करने चाहिए। बीपीएल अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर का टूर्नामेंट है जहां आप ऐसी स्थितियों का सामना करते हैं, जैसी इंटरनेशनल क्रिकेट में होती हैं। इस तरह के टूर्नामेंट में  आप विदेशी क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करते हैं। इसे वह मंच नहीं है जहां खिलाड़ी तैयार किए जाएं।

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस