इस दिग्गज क्रिकेटर ने छह महीने के लिए लिया T20 क्रिकेट से ब्रेक, ये बड़ी वजह आ रही सामने

बांग्लादेश क्रिकेटर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने अगले छह महीने के लिए टी 20 क्रिकेट (T 20 Cricket) से ब्रेक लेने का मन बनाया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2022 4:08 AM IST / Updated: Jan 28 2022, 09:40 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने अगले छह महीने के लिए टी 20 क्रिकेट (T 20 Cricket) से ब्रेक लेने का मन बनाया है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "मैं अगले छह महीने के लिए इंटरनेशनल टी 20 क्रिकेट से ब्रेक ले रहा हूं। मैं इस साल के अंत में होने वाले टी 20 विश्व कप में भी भाग नहीं लूंगा।"  

बोर्ड चाहेगा तो लौट भी सकता हूं- तमीम 

तमीम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) विश्व कप से पहले उनसे फिर से पूछता है तो वह इस फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं। हालांकि उन्हें विश्वास नहीं है कि इसकी आवश्यकता होगी।" 

तमीम ने कहा, "मेरे टी 20 भविष्य के बारे में चर्चा हुई है। पिछले कुछ दिनों में, मैं बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन और जलाल यूनुस भाई और काजी इनाम अहमद के साथ बैठक कर रहा हूं। वे चाहते थे कि मैं टी 20 को जारी रखूं। इस साल विश्व कप खेलूं। मेरी एक अलग तरह की सोच थी। मैं अगले छह महीनों के लिए टी 20 खेलने पर विचार नहीं करूंगा। मेरा पूरा ध्यान टेस्ट और एकदिवसीय मैचों पर होगा।" 

तमीम ने आगे कहा, "हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की तैयारी कर रहे हैं। मैं अगले छह महीनों में टी 20 के बारे में नहीं सोचूंगा। मुझे उम्मीद है कि खेलने वाले इतना अच्छा करेंगे कि टीम को टी 20 में मेरी जरूरत नहीं होगी। लेकिन अगर भगवान न करे टीम या क्रिकेट बोर्ड को मेरी जरूरत हो और मैं तैयार हूं।" 

बोर्ड के अधिकारियों में रोकने का किया प्रयास 

32 साल के तमीम ने अध्यक्ष नजमुल हसन सहित बीसीबी के शीर्ष अधिकारियों के साथ अपनी चर्चा के बाद यह घोषणा की। बताया जा रहा है कि बोर्ड अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों ने तमीम को इस निर्णय को लेने से रोकने की कोशिश भी की थी लेकिन वे अपने फैसले पर हाल के लिए अटल रहे।  

ब्रेक का फैसला दबाव में या स्वेच्छा से 

तमीम पिछले 12 महीनों से ज्यादातर बांग्लादेश की टी 20 टीम से दूर थे। उन्होंने आखिरी बार टी20 मैच 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। जिसके बाद वह चोट के कारण बाकी तीन मैचों की सीरीज खेलने से भी चूक गए थे। लिटन दास, सौम्या सरकार और मोहम्मद नईम जैसे अन्य सलामी बल्लेबाजों को अवसर देने के लिए उन्होंने पिछले साल के टी 20 विश्व कप के टूर्नामेंट से भी स्वेच्छा से नाम वापस ले लिया। 

बांग्लादेश क्रिकेटर ने कहा, "यह एक क्रिकेट निर्णय है और मेरा ध्यान इस साल टेस्ट और एकदिवसीय मैचों पर है, लेकिन अगर टीम के लिए परिस्थितियां मुश्किल होती हैं तो वह केवल टी20 मैच खेलने पर पुनर्विचार करूंगा।" 

यह भी पढ़ें: 

पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा जल्द ही नई भूमिका में आ सकते हैं नजर

IPL Mega Auction: ऑक्शन से पहले चेन्नई पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर बनाएंगे रणनीति

Ball Tampering: गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए गए नीदरलैंड के गेंदबाज किंगमा, 4 मैचों के लिए किया गया निलंबित

Share this article
click me!