IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए Team India की घोषणा, रवि बिश्वोई पहली बार टीम में, कुलदीप की वापसी

बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी  20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा कर दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2022 1:23 AM IST / Updated: Jan 27 2022, 07:37 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी  20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा कर दी है। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह से फिट होकर टीम में लौट आए हैं। वे वनडे और टी 20 दोनों सीरीज खेलेंगे। 

चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है। टीम इंडिया 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार है, इसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में टी 20 सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने दो बार वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज कार्यक्रम बदला है। 

पहली बार टीम में चुने गए रवि बिश्नोई 

21 साल के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार वनडे और टी 20 टीम में चुना गया है। बिश्नोई ने साल 2020 में ही अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला था तब उन्होंने 6 मैचों में ही 17 विकेट लिए थे। पिछले 2 साल से वे आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। वे अब तक 23 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं। इस साल से वे लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे। इन्होंने काफी कम समय में अपनी विशेष पहचान बना ली है। 

बुमराह-शमी को आराम, कुलदीप की वापसी  

चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को वनडे और टी 20 दोनों ही सीरीजों के लिए आराम दिया गया है। बुमराह बड़े मैचों के प्लेयर माने जाते हैं इसलिए उन्हें खास तौर पर इस सीरीज से बाहर रखा गया है। साउथ अफ्रीकी दौरे पर उन्होंने तीनों टेस्ट मैचों और तीनों वनडे मैचों में भाग लिया था। कुलदीप यादव की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। अपना पिछली अंतरराष्ट्रीय मैच उन्होंने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।  

जडेजा फिलहाल फिट नहीं, अक्षर पटेल की वापसी

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अनफिट होने के कारण टीम में नहीं चुने गए हैं। वे घुटने की चोट से परेशान हैं। इसलिए उन्हें टीम में चुना जाना संभव नहीं था। हालांकि वे रिकवरी के अपने अंतिम चरण से गुजर रहे हैं। उपकप्तान केएल राहुल दूसरे वनडे से उपलब्ध रहेंगे। वहीं अक्षर पटेल टी 20 सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। 

दोनों फॉर्मेंट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है। 

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अवेश खान।

टी 20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल। 

भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे और टी 20 सीरीज का कार्यक्रम: 

वनडे सीरीज: 

पहला मैच- 6 फरवरी (अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
दूसरा मैच- 9 फरवरी, (अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
तीसरा मैच- 11 फरवरी, (अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

टी 20 सीरीज: 

पहला मैच- 16 फरवरी, (कोलकाता, ईडन गार्डन)
दूसरा मैच- 18 फरवरी, (कोलकाता, ईडन गार्डन)
तीसरा मैच- 20 फरवरी, (कोलकाता, ईडन गार्डन)

यह भी पढ़ें: 

इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया था गांगुली का करियर खराब, अब उसी ने धोनी को बताया 'सबसे तेज दिमाग वाला'

Ball Tampering: गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए गए नीदरलैंड के गेंदबाज किंगमा, 4 मैचों के लिए किया गया निलंबित

ICC ODI Rankings: भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन से क्विंटन डिकॉक ने मजबूत की अपनी स्थिति, विराट-रोहित जस के तस

Read more Articles on
Share this article
click me!