सार
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तारीफ की है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तारीफ की है। उन्होंने कहा, "भारत के पूर्व कप्तान के पास सबसे तेज क्रिकेट दिमाग था, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था।"
साथियों से अलग हटकर सोचते थे धोनी
ग्रेग चैपल ने धोनी को लेकर कहा, "एमएस धोनी, जिनके साथ मैंने भारत में काम किया, एक अच्छा बल्लेबाज का उदाहरण है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा विकसित की और इस तरह से खेलना सीखा। धोनी ने शुरुआत में विभिन्न पिचों पर खेल खेला, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें निर्णय लेने और रणनीतिक कौशल विकसित करने में मदद मिली, जिससे वह अपने साथियों से अलग हटकर सोचने लगे। वह मेरे सामने आए सबसे तेज क्रिकेट दिमाग रखने वाले खिलाड़ी थे।"
भारत में सड़कों पर खेलते हैं युवा
चैपल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "भारतीय उपमहाद्वीप में अभी भी कई शहर हैं, जहां कोचिंग सुविधाएं अभी ठीक नहीं हैं और युवा औपचारिक कोचिंग के बिना सड़कों और खाली जमीन पर खेलते हैं। यहीं पर उनके कई मौजूदा सितारों ने खेल सीखा है।"
इंग्लैंड की बल्लेबाजी का स्तर गिरा
चैपल ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड टीम की बुरी हार पर कहा, "सीखने पर जोर देने के कारण इंग्लैंड की बल्लेबाजी में कमी आई है। दूसरी ओर, इंग्लैंड में ऐसी परिस्थिति नहीं है और उनके खिलाड़ियों को कोचिंग मैनुअल पर जोर देने के साथ पब्लिक स्कूलों में उन्हें कमजोर बना दिया जाता है। यही कारण है कि उनकी बल्लेबाजी ने अपनी बहुत अधिक क्षमता और लय को खो दिया है।"
73 साल के पूर्व कोच ने आगे कहा, "खासकर एशेज में 4-0 से हारने के बाद इंग्लैंड को अपनी सोच को फिर से स्थापित करने की आवश्यकता है, ताकि वे बल्लेबाजी बेहतर कर सके। इंग्लैंड को वापस अपनी पुरानी स्थिति में लौटने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।"
गांगुली के साथ चर्चा में रहा था चैपल का विवाद
ग्रेग चैपल और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के बीच विवाद काफी चर्चा में रहा था। गांगुली चैपल को अपना आदर्श मानते थे और उनसे उनके काफी अच्छे संबंध भी थे। गांगुली की सिफारिश पर ही उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच भी बनाया गया था। कोच बनने के बाद दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी। एक समय तो ऐसा भी आया जब चैपल ने गांगुली को टीम से ही बाहर कर दिया था। चैपल के विवाद के चलते गांगुली को अपने क्रिकेट करियर में काफी नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि बाद में गांगुली वापस टीम में वापसी भी की लेकिन उस विवाद ने उनसे उनका काफी कुछ छीन लिया था जिसकी भरपाई होना मुश्किल था।
यह भी पढ़ें: