BCCI Announces Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20-वनडे टीम का ऐलान, जानें किसे मिला मौका

Published : Jan 14, 2023, 01:15 PM IST
BCCI Announces Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20-वनडे टीम का ऐलान, जानें किसे मिला मौका

सार

बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत (India vs New Zealand) की टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ज्यादा बदलाव तो नहीं किया गया है लेकिन दो खिलाड़ी पारिवारिक कारणों की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे।  

Team India Against New Zealand. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में केएल राहुल और अक्षर पटेल शामिल नहीं हैं क्योंकि पारिवारिक कारणों की वजह से वे उपलब्ध नहीं हैं। वहीं चोटिल खिलाड़ी संजू सैमसन को भी सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि टी20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में ही रहने वाली है।

सीनियर खिलाड़ी टी20 टीम से बाहर
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारत की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को शामिल नहीं किया गया है। टी20 टीम में सूर्य कुमार यादव उप कप्तान हैं। टी20 टीम में पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है जबकि अनकैप्ड प्लेयर जितेंद्र शर्मा को भी मौका दिया गया है। टी20 टीम में हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रितुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, जितेंद्र शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार को शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे शेड्यूल

  • 18 जनवरी को पहला वनडे हैदराबाद में होगा
  • 21 जनवरी को दूसरा वनडे रायपुर में होगा
  • 24 जनवरी को तीसरा वनडे इंदौर में होगा

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज

  • 27 जनवरी को पहला टी20 मैच रांची में होगा
  • 29 जनवरी को दूसरा टी20 मैच लखनऊ में होगा
  • 01 फरवरी को तीसरा टी20 मैच अहमदाबाद में होगा

रोहित की अगुवाई वाली वनडे टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि हार्दिक पंड्या को वाइस कैप्टन बनाया गया है। वनडे टीम में विकेटकीपर केएस भरत को भी मौका मिला है क्योंकि केएल राहुल टीम के लिए उपबलब्ध नहीं हैं। भारत की वनडे टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें

IPL की तर्ज पर SA20 2023: जानें टीम और उनके खिलाड़ी, मैचों का डिटेल शेड्यूल, कब और कहां देखें लाइव मुकाबले
 

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11