चेतन शर्मा फिर बने बीसीसीआई चयन समिति के चेयरमैन, जानें कौन-कौन चुनेगा टीम इंडिया के खिलाड़ी

बीसीसीआई (BCCI) ने ऑल इंडिया सीनियर मेन सेलेक्शन कमिटी (All India Senior Men Selection Committee) का चयन कर लिया है। पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति का फिर से चेयरमैन घोषित किया गया है।
 

BCCI All India Selection Committee. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुरूष टीम के लिए नई चयन समिति का ऐलान कर दिया है। पूर्व खिलाड़ी चेतन शर्मा को फिर से ऑल इंडिया सेलेक्शन कमिटी का चेयरमैन चुन लिया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने चयन समिति के सदस्यों का नाम सार्वजनिक किया है। इस समिति में कुल 5 सदस्य चुने गए हैं जो अलग-अलग जोन से भारतीय टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करेंगे। हालांकि चेतन शर्मा का सेलेक्शन समिति के चेयरमैन पर वापस आना चौंकाने वाला फैसला रहा क्योंकि उनकी अध्यक्षता वाली चयन समिति को कुछ महीने पहले ही बर्खास्त किया गया था।

600 आवेदन मिले
बीसीसीआई के अनुसार क्रिकेट एडवाइजरी कमिटि में सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे की निगरानी में ऑल इंडिया सेलेक्शन कमिटी के सदस्यों के चयन की पूरी प्रक्रिया संपन्न की गई। चयन समिति में शामिल होने के लिए बीसीसीआई ने कुल 600 आवेदन प्राप्त किए थे। कुल 5 पदों के लिए 18 नवंबर 2022 को बीसीसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन मांगे गए थे।

Latest Videos

11 लोगों का साक्षात्कार हुआ
बोर्ड को प्राप्त हुए सभी 600 आवेदन पत्रों की बारीकी से जांच पड़ताल के बाद सीएसी ने कुल 11 लोगों का इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया था। इन्हें पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद जिन पांच सदस्यों को चुना गया है उनमें चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ शामिल हैं। इसके साथ ही चेतन शर्मा को भारत की पुरूष टीम चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

नई समिति का टार्गेट
नई सेलेक्शन कमेटी का पहला टार्गेट यह होगा कि 2023 वर्ल्डकप के लिए एक मजबूत टीम का चयन किया जाए। इसके अलावा 2024 में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए भी युवा टीम तैयार की जाए। इसके अलावा कुछ मौजूदा खिलाड़ियों को धीरे-धीरे रिटायरमेंट के लिए तैयार किया जाए।

यह भी पढ़ें

कौन है पंजाब का धाकड़ क्रिकेटर जितेश शर्मा? संजू सैमसन की जगह टीम इंडिया में हुआ शामिल-PHOTOS
 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'