भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया पांच बार इस खिताब जीतने वाली विश्व की एकमात्र टीम है। शनिवार रात खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
स्पोर्ट्स डेस्क: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (Under 19 World Cup 2022) का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया (Team India) पर ट्रॉफी जीतते ही नोटों की बरसात शुरू हो गई है। बीसीसीआई (BCCI) की ओर से रविवार तड़के वर्ल्ड कप विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 40 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई। इतना ही नहीं बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ के हर सदस्य को भी 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया पांच बार इस खिताब जीतने वाली विश्व की एकमात्र टीम है। शनिवार रात खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यश ढुल की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए यादगार जीत दर्ज की। इससे पहले, भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था।
राज का ऑलराउंड प्रदर्शन
190 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 47.4 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से निशांत सिंधु 50 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। इसके अलावा शेख राशिद ने भी 50 रनों की उपयोगी पारी खेली। इसके अलावा राज बावा 35 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। अंत में दिनेश बाना ने 5 गेंदों में 13 रन बनाकर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।
2011 वर्ल्ड कप की याद हुई ताजा, छक्के से मिली जीत
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना ने जैसे ही छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई वैसे ही भारतीय खेमा खुशी के मारे झूम उठा। इसके साथ ही 11 साल पुरानी एक याद भी ताजा हो गई। साल 2011 में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। तब टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का मारकर टीम का जीत दिलाई थी।
आसान लक्ष्य का पीछा करने में टीम इंडिया का आए पसीने
एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगा, लेकिन इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को अंत तक खींच लिया। 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में भी टीम इंडिया का पसीने छूट गए। अगर टीम एक-दो विकेट और गिर जाते तो मैच का परिणाम कुछ और भी हो सकता था। खैर अंत भला तो सब भला। जीत आखिर जीत होती है फिर चाहे किसी भी परिस्थिति से जूझते हुए मिली हो।
189 रन पर ढेर हुई इंग्लिश टीम
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 189 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 95 रन जेन्स रे ने बनाए। उनके बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 34 रनों का रहा, जो जेन्स सालेस ने बनाया। इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि आठ बल्लेबाज तो 10 से ज्यादा का स्कोर भी बना सके। उनमें से भी छह बल्लेबाज तो चार रन से आगे नहीं बढ़ सके और तीन बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके। भारतीय गेंदबाजों में राज बावा ने 5 और रवि कुमार ने 4 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें:
U19 World Cup 2022: इन खिलाड़ियों की बदौलत वर्ल्ड चैंपियन बना भारत
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पूर्व रोहित शर्मा का बड़ा बयान, ईशान किशन को लेकर कही ये बात