क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा को धमकी देने वाले जर्नलिस्ट पर BCCI ने लगाया दो साल का बैन, स्टेडियम में एंट्री बंद

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को धमकी देने के मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) पर कड़ी कार्रवाई की है। उनपर दो साल का बैन लगा दिया गया है। इस दौरान उन्हें किसी भी स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी और वे किसी भी रजिस्टर्ड खिलाड़ी का इंटरव्यू नहीं ले पाएंगे।

नई दिल्ली। क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को धमकी देने वाले पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कड़ी कार्रवाई की है। बीसीसीआई ने बोरिया मजूमदार पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान उन्हें देश के किसी भी स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। बीसीसीआई ने अंतरिम सीईओ हेमांग अमीन ने सभी राज्य इकाइयों को प्रतिबंध के बारे में सूचित किया है।

बोरिया मजूमदार ने ऋद्धिमान साहा को डराने और धमकी देने वाले मैसेज भेजे थे। ऋद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद साहा के आरोपों की जांच के लिए बीसीसीआई ने 3 सदस्यीय समिति का गठन किया था। इसमें उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और पार्षद प्रभातेज सिंह भाटिया शामिल थे। 

Latest Videos

समिति ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद निष्कर्ष निकाला कि मजूमदार की कार्रवाई वास्तव में खतरे और धमकी की प्रकृति में थी। 3 सदस्यीय समिति ने बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल को 2 साल के प्रतिबंध की सिफारिश की थी। बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने 3 सदस्यीय समिति की सिफारिश पर सहमति जताई। इसके बाद बीसीसीआई ने बोरिया मजूमदार पर दो साल का बैन लगाने का फैसला किया। बीसीसीआई ने राज्य इकाइयों से पत्रकार पर लगे प्रतिबंधों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

बोरिया मजूमदार पर लगाए गए प्रतिबंध 

यह भी पढ़ें- 66 की उम्र में इस क्रिकेटर ने की दूसरी शादीः 28 साल छोटी दुल्हन को कभी चूमता-कभी निहारता नजर आया-देखें Photos

इंटरव्यू देने से इनकार पर मजूमदार ने दी थी धमकी
बता दें कि साहा को मजूमदार ने इसी साल फरवरी में इंटरव्यू नहीं देने पर धमकी दी थी। साहा ने इस संबंध में ट्वीट किया था। उन्होंने पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं किया था। साहा ने धमकी के संदेशों के स्क्रीनशॉट साझा किए थे और आरोप लगाया था कि इंटरव्यू देने से इनकार करने के बाद पत्रकार ने आक्रामक लहजे में बात की। साहा ने ट्वीट किया, "भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित 'सम्मानित' पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ रहा है! पत्रकारिता यहां चली गई है।" साहा द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि पत्रकार ने उन्हें कई मैसेज भेजे थे। पत्रकार ने कहा था कि साहा ने उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दिया। इससे वह आहत हैं और अपने अपमान को दयालुता से नहीं लेते।

 

 

यह भी पढ़ें-  IPL 2022 का सबसे लंबा छक्का, वीडियो में देखें Liam Livingstone ने कैसे बॉल को पहुंचाया डगआउट

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi