IND vs SA: विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं? बीसीसीआई ने कर दिया साफ

बीसीसीआई (BCCI) ने साफ कर दिया कि उसे भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बोर्ड से ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है कि वे एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई (BCCI) ने स्पष्ट कर किया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अगले महीने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। कुछ पदाधिकारियों सहित बोर्ड के कई सूत्रों ने इस बारे में स्पष्ट कर दिया है। बोर्ड ने यह भी साफ कर दिया कि उसे भारत के टेस्ट कप्तान के किसी भी अनुरोध के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी। 

Latest Videos

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, "विराट के एकदिवसीय मैचों में शामिल नहीं होने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, वह पूरी तरह से प्रतिबद्ध क्रिकेटर हैं और उनकी भागीदारी के बारे में कोई संदेह नहीं है। टीम का माहौल काफी अच्छा है।" 

मीडिया में तरह-तरह की अफवाह

कई मीडिया रिपोर्ट्स ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के टकराव की खबरें आ रही है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हाल ही में एकदिवसीय मैचों में कप्तानी से हटाए जाने के बाद से ही कोहली नाराज हैं और वे रोहित की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते। बीसीसीआई ने हाल ही (8 दिसंबर) में रोहित शर्मा वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया था। इससे पहले रोहित को टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के बाद टी20 टीम की कमान सौंपी गई थी। 

बुधवार को अपना पक्ष रख सकते हैं विराट 

इस बीच खबर ये भी आ रही है कि विराट कोहली बुधवार को अपना पक्ष रख सकते हैं। रोहित शर्मा के लगातार टकराव की खबरें प्रकाशित होने से विराट काफी आहत हैं। वे इस बात से भी आहत हैं कि उनकी क्रिकेट के प्रति निष्ठा पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा प्रदर्शित किया जा रहा है कि वे क्रिकेट से ज्यादा अपने परिवार और मौज-मस्ती को तरजीह दे रहे हैं। अभी तक इस मुद्दे पर विराट और रोहित की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। 

वनडे के लिए रोहित की उपलब्धता पर कोई स्पष्टता नहीं

अभी भी यह भी स्पष्ट नहीं है कि रोहित वनडे में कप्तान के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर पाएंगे या नहीं। रोहित को हाल ही में मुंबई में एक अभ्यास सत्र के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी। चोट के बाद बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा था कि वे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। फिलहाल इस बार में कोई स्पष्टता नहीं है कि वे वनडे सीरीज खेल पाएंगे या नहीं। रोहित का बीसीसीआई की मेडिकल टीम के देखरेख में इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

Women World Cup 2022: क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में फिर होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला

Vijay Hazare Trophy: रन मशीन ऋतुराज गायकवाड़ ने की कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी, 5 मैचों में जमाया चौथा शतक

Nivethan Radhakrishnan: दिल्ली कैपिटल्स का नेट बॉलर ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम में

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna