डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए BCCI ने मंगाई गुलाबी गेंदें, किया गया है खास सुधार

22 नवंबर से ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में इस्तेमाल की जायेंगी गुलाबी गेंदें। दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले टेस्ट के लिये फिट गेंदें देना क्रिकेट आयोजकों के लिए बड़ी चुनौती है । 

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2019 1:48 PM IST / Updated: Oct 30 2019, 08:23 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले सप्ताह एसजी से 72 गुलाबी गेंदें मंगवाई है जो 22 नवंबर से ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में इस्तेमाल की जायेंगी। 
बीसीसीआई द्वारा लिए गए इस निर्णय की पुष्टि बीसीसीआई के नव नियुक्त अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार से होने वाले इस मैच में एसजी गुलाबी गेंद का प्रयोग किया जायेगा। 

पहली बार एसजी गेंद का होगा प्रयोग 

दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले टेस्ट के लिये फिट गेंदें देना क्रिकेट आयोजकों के लिए बड़ी चुनौती है । एसजी गुलाबी गेंद का प्रतियोगी मैचों में अभी तक इस्तेमाल नहीं किया गया है। जबकि दलीप ट्राफी में कूकाबूरा गुलाबी गेंद से लगातार तीन सत्र में मैच खेला जा चुका है। जिसके बाद बीसीसीआई ने पिछले साल लाल गेंद कीओर रूख किया था ।

6 दर्जन गेंदों की गई है मांग 

एसजी गुलाबी गेंद कंपनी के सेल्स व मार्केटिंग डायरेक्टर पारस आनंद ने कहा,‘‘ बीसीसीआई ने छह दर्जन गुलाबी गेंद मंगवाई है जो हम अगले सप्ताह तक दे देंगे। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आपने देखा कि हमारी लाल एसजी गेंद में काफी सुधार आया है और उतना ही रिसर्च हमने गुलाबी गेंद पर भी किया है ।’’

60 ओवर तक चलेगी गेंद

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि गेंद में सुधार आया है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस गेंद को कम से कम 60 ओवर तक चलना चाहिये। जिससे खेल की गुणवत्ता और भी बढ़ेगी। जबकि लाल गेंद में ऐसा नहीं है। 

भारत व बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा मुकाबला

14 नवंबर से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंदौर में खेला जाएगा। जबकि दुसरा मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डेन स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व दोनों टीमों के बीच टी-20 मैचों की सीरीज 3 नवंबर से खेली जाएगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!