कौन बनेगा BCCI अध्यक्ष? इस पद की रेस में कौन-कौन है शामिल, जानें BCCI चुनाव का पूरा शेड्यूल

बीसीसीआई के अगले प्रेसीडेंट की दौड़ (BCCI President Race) तेज हो गई है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट होता जा रहा है कि कौन किस पद पर नामांकन करेगा। वर्तमान अध्यक्ष सौरभ गांगुली के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह अगले अध्यक्ष बन सकते हैं। 
 

Manoj Kumar | Published : Oct 10, 2022 4:26 AM IST / Updated: Oct 10 2022, 10:19 AM IST

BCCI President Race. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं। वहीं सचिव बनने की दौड़ में राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला सबसे आगे हैं। कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, पूर्व सचिव निरंजन शाह और असम के मुख्यमंत्री की बैठक हुई। बीसीसीआई का चुनाव 18 अक्टूबर को मुंबई में होगा। 

रविवार को भी हुई बैठक
सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई अध्यक्ष का चयन करने के लिए हुई हाई प्रोफाइल बैठक के बाद रविवार को फिर एक बैठक हुई। इसमें सभी पदाधिकारियों के अलावा और दिग्गजों ने हिस्सा लिया। इसमें सभी लोगों की राय ली गई। साथ ही यह भी तय किया गया कि कौन, किस पद के लिए नामांकन करेगा। हालांकि पिछले कई चुनावों में अप्रत्याशित नतीजे आए हैं, इसलिए जब तक पद न मिल जाए कुछ भी कहना आसान नहीं है। फिर भी मौजूदा कवायद और बैठकों के दौर से यह जरूर पता चलता है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह अध्यक्ष पद की रेस में सबसे टॉप पर हैं। 

Latest Videos

बीसीसीआई चुनाव का शेड्यूल

इनके चुनाव लड़ने पर संशय
रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के वर्तमान संयुक्त सचिव जयेश जार्ज और आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई और बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण सिंह धूमल भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीसीसीआई चुनाव का नामांकन 11 और 12 अक्टूबर को किया जाएगा। 13 अक्टूबर को नामांक पत्रों की जांच होगी। 14 को नाम वापसी का दिन तय किया गया है। जबकि 15 अक्टूबर को अंतिम प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं चुनाव 18 अक्टूबर को तय किया गया है और उसी दिन परिणाम भी घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

टी20 विश्वकप में रनों की बारिश करने वाले 7 बल्लेबाजों से मिलें, टीम इंडिया के 2 बल्लेबाज बनाएंगे नया रिकॉर्ड
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता