IPL 2022 Update: आयोजन स्थलों की योजना पर चर्चा कर सकता है BCCI, फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ बैठक संभव

बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2022 (IPL 2022) और आगामी मेगा नीलामी (Mega Auction) के संभावित स्थानों पर फिर से चर्चा कर सकता है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) आईपीएल 2022 (IPL 2022) और आगामी मेगा नीलामी (Mega Auction) के संभावित स्थानों पर फिर से चर्चा कर सकता है। इस चर्चा के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के सभी फ्रेंचाइजी के मालिक भी मौजूद रह सकते हैं। बैठक शनिवार को हो सकती है।  

कोरोना ने बिगाड़े सारे समीकरण 

Latest Videos

भारत में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका और श्रीलंका में आयोजित करने पर भी विचार किया जा सकता है। वहीं एक दूसरे विकल्प के तौर पर टूर्नामेंट को भारत में ही मुंबई और पुणे में कराने की भी चर्चा है। वैसे इस बैठक का आयोजन बीसीसीआई द्वारा मालिकों को आईपीएल के 15वें सीजन के लिए उनकी योजना और अगले महीने होने वाली मेगा नीलामी की स्थिति से अवगत कराना भी है। 

मेगा नीलामी का स्थल भी बदल सकता है 

मेगा नीलामी के लिए मुंबई को भी एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। 12 और 13 फरवरी को होने वाली मेगा नीलामी के लिए बेंगलुरु का नाम अभी तक प्रस्तावित है। इस स्तर पर यह तय नहीं है कि नीलामी को दक्षिणी शहर से बाहर ले जाया जाएगा या नहीं। वैसे मेगा नीलामी को मुंबई में ही आयोजित करवाने के पीछे एक तर्क यह भी है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी के अधिकांश अधिकारी और मालिक मुंबई में रहते हैं। 

दक्षिण की तीन टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े लोग ही मुंबई से बाहर हैं। नीलामी स्थल को स्थानांतरित करके बहुत लोगों को यात्रा करने से बचा जा सकता है। हालांकि यह सिर्फ अटकलें हैं अभी तक इस बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। अभी तक बेंगलुरु का नाम ही प्रस्तावित है। 

वैसे इस बैठक के माध्यम से हाल ही में आईपीएल की दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ के मालिकों का अन्य टीमों से औपचारिक परिचय करवाना भी मकसद है। लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका हैं और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल के पास है। 

लखनऊ और अहमदाबाद ने घोषित किए 3-3 ड्रॉफ्ट

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद ने शनिवार देर रात अपने-अपने ड्रॉफ्ट घोषित कर दिए हैं। दोनों टीमों ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों का ऐलान किया है। लखनऊ ने केएल राहुल (KL Rahul) को 17 करोड़ रुपए में खरीदा है। उन्हें टीम की कप्तानी भी मिलेगी। इसके साथ ही केएल राहुल आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हो गए हैं। विराट कोहली को भी आरसीबी ने इतने पैसे में खरीदा था। 

पांड्या के हाथ में होगी अमदाबाद की कमान 

लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ और रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपए में खरीदा है। लखनऊ की टीम ने 30.2 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। बाकी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए उसके पास 58 करोड़ रुपए बचे हैं। अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या को 15 करोड़ में खरीदा है। उन्हें कप्तान भी बनाया गया है। इसके साथ ही राशिद खान को 15 और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। अहमदाबाद ने अब तक 38 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। बाकी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए उसके पास अब 52 करोड़ बचे हैं। 

यह भी पढ़ें: 

Team India की हार पर ट्रेंड हुआ #BCCIPolitics, फैंस बोले-"भारतीय क्रिकेट को बर्बाद करना बंद करो BCCI"

IPL 2022: लखनऊ के 17 करोड़ में KL Rahul को खरीदा, बनेंगे कप्तान, हार्दिक के हाथ में होगी अहमदाबाद की कमान

कप्तानी विवाद पर बयानबाजी के लिए Virat Kohli को नोटिस भेजने वाली बात को Sourav Ganguly ने बताया गलत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat