BCCI ने IPL 2020 में ओपनिंग सेरेमनी न रखने का फैसला किया है। ओपनिंग सेरेमनी को पैसे की बर्बादी करार देते हुए BCCI ने कहा है कि अगले साल से IPL की ओपनिंग सेरेमनी नहीं रखी जाएगी।
नई दिल्ली. BCCI ने IPL 2020 में ओपनिंग सेरेमनी न रखने का फैसला किया है। ओपनिंग सेरेमनी को पैसे की बर्बादी करार देते हुए BCCI ने कहा है कि अगले साल से IPL की ओपनिंग सेरेमनी नहीं रखी जाएगी। हर साल होने वाले इस इवेंट में BCCI के करोड़ो रुपये खर्च हो जाते हैं। इसी वजह से अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ओपनिंग सेरेमनी न रखने का फैसला किया है।
IPL शुरू होने से पहले हर साल ओपनिंग सेरेमनी में रंगारंग कार्यक्रम रखा जाता था। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार्स और सिंगर परफॉर्म करते थे। कार्यक्रम में हर साल लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च होते थे। यह पैसे 2019 में फाइनल जीतने वाली टीम को मिलने वाली राशि के बराबर हैं। BCCI ने 2019 में भी ओपनिंग सेरेमनी नहीं रखी थी। इसकी बजाय भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ओपनिंग सेरेमनी का पैसा देश की सेना को डोनेट कर दिया था।
IPL गवर्निंग काउंसिल ने लिया निर्णय
सोमवार को हुई IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अधिकारियों ने निर्णय लिया कि IPL ओपनिंग सेरेमनी पैसे की बर्बादी है। इसमें बेवजह पैसे कर्च किए जाते हैं, जबकि क्रिकेट के फैंस को भी यह कार्यक्रम ज्यादा पसंद नहीं आता। इससे पहले IPL के हर सीजन में ओपनिंग सेरेमनी हुई थी, जिसमें करोड़ो रुपये खर्च किए जाते थे और बॉलीवुड के सितारे इस कार्यक्रम में परफॉर्म करते थे। इसके साथ ही गवर्निंग काउंसिल ने नो बॉल अंपायर रखने पर चर्चा की। BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले साल कई खिलाड़ी गलत आउट दिए गए थे, इस वजह से काफी विवाद हुआ था। नो बॉल अंपायर रखने से सही फैसले हो सकेंगे और गलत फैसले से होने वाले विवादों में कमी आएगी।