
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम (Indian cricket team) इस समय वेस्टइंडीज (West Indies) के दौरे पर है। जहां उन्हें तीन वनडे और 5 t20 मैच की सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 22 जुलाई 2022 से होगी। जहां पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम और वेस्टइंडीज की टीम आमने-सामने होंगी। इस सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी बाहर है। वहीं, टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई है। मैच से पहले बीसीसीआई ने क्रिकेटर्स के प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है।
बारिश के बीच इस तरह प्रैक्टिस कर रहे भारतीय खिलाड़ी
दरअसल, त्रिनिदाद में गुरुवार को झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करने जब मैदान पर पहुंचे तो मैदान पूरी तरह से गीला था, तो उन्होंने इंडोर प्रैक्टिस करनी ही शुरु कर दी। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा- 'वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे नंबर 1 की तैयारी।' वीडियो में आप देख सकते हैं कि त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन शहर में खूब बारिश हो रही है। वहीं टीम इंडिया क्वींस पार्क ओवल के इंडोर क्षेत्र में प्रैक्टिस करती नजर आ रही है। वहीं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल कह रहे हैं, हम अभी इंग्लैंड से आए हैं तो नेट प्रैक्टिस करेंगे तो बेहतर होगा। मगर यहां बारिश हो रही है ऐसे में कुछ ना करने से अच्छा है कि इंडोर ही नेट प्रैक्टिस कर ली जाए।
शिखर धवन होंगे टीम के कप्तान
बता दें की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई है। वहीं उप कप्तान रविंद्र जडेजा को बनाया गया है। इसके अलावा टीम में ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को भी टीम में मौका दिया गया है। वहीं, विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।
मैच शेड्यूल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला 22 जुलाई को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 24 और तीसरा मुकाबला 27 जुलाई को होगा। इसके बाद 29 जुलाई से पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होगी। जिसमें पहला मैच 29 जुलाई , दूसरा 1 अगस्त, तीसरा मैच 2, चौथा मैच 4 अगस्त, पांचवा और अंतिम मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर है ये धाकड़ प्लेयर