साहा के इंटरव्‍यू और पत्रकार के धमकाने की बीसीसीआई करेगा जांच, जानिए पूरा मामला

Published : Feb 21, 2022, 09:34 AM IST
साहा के इंटरव्‍यू और पत्रकार के धमकाने की बीसीसीआई करेगा जांच, जानिए पूरा मामला

सार

बीसीसीआई (BCCI) रिद्धीमान साहा (Wriddhiman Saha) मामले को इसलिए भी गंभीरता से ले रहा है कहीं दूसरे ख‍िलाडि़यों के साथ तो ऐसा नहीं हो रहा है। वहीं दूसरी ओर रिद्धिमान साहा बीसीसीआई (BCCI) की क्रांट्रैक्टिड प्‍लेयर्स में एक हैं।  

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय क्रिकेट टीम वरिष्‍ठ विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिद्धीमान साहा (Wriddhiman Saha) को श्रीलंका के टेस्‍ट सीरीज (India Vs Sri Lanka Test Series) से बाहर किए जाने के बाद का दर्द बाहर बाहर आया है। लेकिन विवाद इस बात से शुरू हुआ है कि जब उन्‍होंने आरोप लगाया कि पत्रकार द्वारा धमकाया गया है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) पूरी तरह से हरकत में आ गया है। साथ ही इस पूरे मामले में जांच करने में जुट गया है। बीसीसीआई (BCCI) इस मामले को इसलिए भी गंभीरता से ले रहा है कहीं दूसरे ख‍िलाडि़यों के साथ तो ऐसा नहीं हो रहा है। वहीं दूसरी ओर ऋद्धिमान साहा बीसीसीआई की क्रांट्रैक्टिड प्‍लेयर्स में एक हैं।

बीसीसीआई करेगी जांच
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक अध‍िकारी ने नाम ना प्र‍काश‍ित करने की शर्त पर बताया कि बोर्ड पूरे मामले को काफी गंभीरता से ले रही हैं। साहा ने इंटरव्यू, पत्रकार के धमकाने से जुड़ी जो भी बातें कही हैं, उन सभी बातों का इंवेस्‍टीगेशन होगा। साथ ही इस बात की भी जांच होगी कि कहीं ये एक तरह का नेक्सास तो नहीं, कहीं अन्य खिलाड़ियों के साथ भी तो इस तरह का व्यवहार नहीं किया जा राहा है।

यह भी पढ़ें:- हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी: टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के एक दिन बाद फॉर्म में लौटे चेतेश्वर पुजारा

नहीं किया टीम में शामिल
वासतव में साहा को आगाती श्रीलंका टेस्‍ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। अब टीम के मेन विकेटकीपर रिषभ पंत बन चुके हैं। बोर्ड और सिलेक्‍टर्स की प्रायोरिटी पंत बन चुके हैं। वहीं दूसरे विकेटकीपर के लिए केएस भरत को तैयार किया जा रहा है। ऐसे में साहा के करियर को लेकर बातें होने लगी हैं। वहीं दूसरी ओर टीम मैनेज्‍मेंट उनकी उम्र को लेकर भी काफी चिंतित है । ऐसे युवा ख‍िलाडि़यों को तैयार करने में जुट गया है।

यह भी पढ़ें:- अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम से बाहर, जानिए दोनों विदाई पर क्या बोले चयन समिति के अध्यक्ष

कोच राहुल ने भी कही संयास की बात
विकेटकीपर बल्‍लेबाज साहा के अनुसार कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें इस बात की जानकारी दी थी। इसके अलावा उन्हें संन्यास लेने की सलाह भी दी थी। राहुल ने साफ कह दिया है कि उनकी उम्र अब टीम में जगह बना पाने में आड़े आ रही है। हालांकि, कोच राहुल द्रविड़ ने माना है कि उन्होंने यह बात कही है लेकिन यह सही है, क्योंकि वह किसी और से इस बात को सुनें, इससे बढ़िया कि सीधा हेड कोच इस बात को सुन लें।

यह भी पढ़ें:- IND vs WI: रोहित ने 84 % मैचों में दिलाई टीम को जीत, 6 साल बाद भारत को बनाया नंबर-1, देखें- ये धांसू रिकॉर्ड्स

रहाणे और पुजारा भी हुए हैं बाहर
बीते कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे पुजारा और राहणे को भी श्रीलंका के ख‍िलाफ बाहर बिठाया गया है। वैसे दोनों ने ही हाल ही में रणजी में अच्‍छा प्रदर्शन करने के साथ फॉर्म में आने के संकेत दिए थे, लेकिन सेलेक्‍टर्स ने उनकी जगह नए ख‍िलाड़‍ियों को तरजीह दी है। इन दोनों ख‍िलाड़‍ियों के प्रदर्शन को देखते हुए काफी समय से सेलेक्‍शन पर सवाल उठ रहे थे और नए ख‍िलाडि़यों को मौका ना देने को लेकर सेलेक्‍टर्स पर उंगलियां तक उठाई जा रही थी।

 

PREV

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
WPL 2026 में ये 5 गेंदबाज आग का गोला बनकर बरपा रहे हैं कहर, पर्पल कैप का रेस हुआ दिलचस्प