BCCI ने जीते 850 करोड़, सुप्रीम कोर्ट ने WSG मामले में बोर्ड के हक में दिया फैसला

इस अर्बिट्रल अवॉर्ड ने बीसीसीआई को एस्क्रो में पड़ी राशि का इस्तेमाल करने की अनुमति दी। यह राशि 800 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2020 11:29 AM IST

स्पोर्ट डेस्क.  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए सोमवार का दिन राहत लेकर आया। 10 साल पहले बीसीसीआई द्वारा विश्व स्पोर्ट्स ग्रुप के साथ मीडिया अधिकार को खत्म करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से हक में फैसला दिया गया। यह मामला इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के जुड़ा हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) सुजाता मनोहर, मुकुंथकम शर्मा और एसएस निज्जर की सदस्यता वाले एक पंच न्यायाधिकरण ने बीसीसीआइ द्वारा 28 जून 2010 को विश्व स्पो‌र्ट्स ग्रुप (डब्ल्यूएसजी) के साथ विदेशी मीडिया अधिकारों के करार को खत्म करने के फैसले को कायम रखा है।

Latest Videos

बीसीसीआई के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि यह फैसला इस मामले में बीसीसीआइ की अवस्थिति को सही ठहराता है। उन्होंने कहा, यह प्रासंगिक है कि न्यायाधिकरण ने बीसीसीआइ की इस बात को स्वीकार कर लिया है कि ललित मोदी इस मामले में किए गए करार को छिपाने के और साथ ही डब्ल्यूएसजी मॉरीशस के तत्कालीन पदाधिकारियों द्वारा की गई गड़बडि़यों को भी छिपाने के दोषी थे।

बीसीसीआई ने आरोप लगाया था कि उस समय की आइपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ललित मोदी ने डब्ल्यूएसजी के अधिकारियों के साथ मिलकर बीसीसीआइ के साथ 425 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। उस समय के बीसीसीआइ के सचिव एन श्रीनिवासन सहित बीसीसीआइ के अधिकारियों ने इस पर कड़ा रुख अपनाया था। इस अर्बिट्रल अवॉर्ड ने बीसीसीआई को एस्क्रो में पड़ी राशि का इस्तेमाल करने की अनुमति दी। यह राशि 800 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन नहीं कराया जा सका। 29 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट को बोर्ड ने स्थगित करने का फैसला लिया और अब इसको सितंबर-अक्टूबर में कराए जाने की उम्मीद है। सितंबर में होने वाले एशिया कप के रद होने की वजह से अब आईपीएल का रास्ता साफ हो गया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पर आईसीसी के फैसले का इंतजार हो रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024