भारतीय क्रिकेट के शेड्यूल पर कोविड-19 की मार, अब ये योजना बना रही बीसीसीआई

ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर से भारतीय टीम के साथ अपने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी संभव नहीं दिख रहा है। ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजियां इस खाली समय तक इस लीग के आयोजन पर जोर देंगी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2020 7:19 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। करीब चार महीने से चल रहे लॉकडाउन ने भारतीय क्रिकेट के घरेलू और विदेशी दौरों पर अपना असर दिखाया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अगले साल 2021 तक के लिए पहले से तय शेड्यूल में कई कांट छांट करनी होंगी, जिसमें आईपीएल 2021 भी शामिल होगा।

नेशनल कैंप की बन रही योजना
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े सभी खिलाड़ियों के लिए जुलाई के मध्य से नेशनल कैंप आयोजित करने की योजना बना रहा है। लेकिन, देश के ज्यादातर हिस्सों में अभी भी लॉकडाउन जारी है, हवाई यात्राओं का सिस्टम भी अभी उलट-पलट है और खिलाड़ी और अन्य कोचिंग स्टाफ होटल में ठहर सकें तो यह भी संभव नहीं है क्योंकि अभी होटल इंडस्ट्री का संचालन भी ठप्प है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जुलाई के मध्य से नेशनल कैंप का आयोजन करने से पहले हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि जब तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार इसकी मंजूरी नहीं दे देते, तब तक बीसीसीआई कुछ नहीं कर सकता है। इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट सिस्टम को उम्मीद है कि अगस्त के पहले हफ्ते तक चीजें बदलेंगी।

...तो धर्मशाला में होगा नेशनल कैंप
बेंगलुरु में जहां नेशनल क्रिकेट अकेडमी है, वहां पर कोविड के हालात नरम होने की उम्मीद है। बोर्ड ने प्लान भी तैयार किया हुआ कि अगर यहां हालात सामान्य नहीं होते तो उसके पास धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में विकल्प है कि वह यहां नेशनल कैंप आयोजित करे। एचपीसीए के पास अपने संसाधन हैं, जिससे खिलाड़ियों को ठहरने की समस्या नहीं होगी।

आईपीएल के आयोजन का भी है प्लान
अगर आईपीएल का आयोजन होता है, तो सभी खिलाड़ियों को अपनी फ्रेंचाइजियों से टूर्नमेंट शुरू होने से 21 दिन पहले रिपोर्ट करना होगा। ऐसे में नेशनल कैंप सिर्फ एक औपचारिकता होगी। अगर टी20 वर्ल्ड कप और एशिया से खाली होने वाली विंडो में आईपीएल का आयोजन होता है, तो फ्रेंचाइजियां चाहेंगी कि इस टूर्नमेंट को थोड़ा लंबा खींचा जाए।

दिसंबर में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर से भारतीय टीम के साथ अपने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी संभव नहीं दिख रहा है। ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजियां इस खाली समय तक इस लीग के आयोजन पर जोर देंगी।

Share this article
click me!