IPL 2022 Update: इस बार मैदान पर दिखाई नहीं देंगे वर्ल्ड क्रिकेट के स्टार्स, जानें नीलामी से जुड़ी खास जानकारी

Published : Jan 22, 2022, 10:34 AM ISTUpdated : Jan 22, 2022, 10:54 AM IST
IPL 2022 Update: इस बार मैदान पर दिखाई नहीं देंगे वर्ल्ड क्रिकेट के स्टार्स, जानें नीलामी से जुड़ी खास जानकारी

सार

वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) के कई प्रतिष्ठित खिलाड़ियों ने इस बार 12 और 13 फरवरी को होने वाली मेगा नीलामी (Mega Auction) के लिए नामांकन नहीं करने का फैसला किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट के कई बड़े नाम इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) में धूम मचाते नहीं दिखाई देंगे। वर्ल्ड क्रिकेट के कई प्रतिष्ठित खिलाड़ियों ने इस बार 12 और 13 फरवरी को होने वाली मेगा नीलामी (Mega Auction) के लिए नामांकन नहीं करने का फैसला किया है। इन प्लेयर्स में बेन स्टोक्स (Ben Stokes), जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer), जोए रूट (Joe Root) और मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) के नाम शामिल हैं। 

कई खिलाड़ियों का लीग में शामिल नहीं होना हैरानी भरा

इंग्लिश टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट ने पहले घोषणा की थी कि उन्हें इंग्लैंड और टेस्ट क्रिकेट के लिए आईपीएल का त्याग करना होगा। रूट का तो फिर भी आईपीएल में शामिल नहीं होना समझ में आता है क्योंकि वे टेस्ट टीम के कप्तान हैं और एशेज सीरीज 4-0 से हारने के बाद तो उनपर और भी दबाव है। अपना इमेज बचाए रखने के लिए उन्हें ये निर्णय लेना पड़ा। लेकिन स्टोक्स, आर्चर और स्टार्क की अनुपस्थिति हैरान करती है। 

ये बड़े नाम मैदान पर बिखेरेंगे अपना जलवा 

कई बड़े स्टार्स इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे तो वहीं बहुत से ऐसे स्टार्स भी हैं जो एक बार फिर मैदान में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। कुछ बड़े अंतरराष्ट्रीय नाम है जिन्होंने खुद को नीलामी के लिए उपलब्ध कराया है, इनमें शामिल हैं पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया, बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये), डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया, 2 करोड़ रुपये), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया, 2 करोड़ रुपये), क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) , 2 करोड़ रुपये), फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका, 2 करोड़ रुपये) और मार्क वुड (इंग्लैंड, 2 करोड़ रुपये)। वुड, सबसे तेज गेंदबाजों में से एक है वे पिछले साल की नीलामी से प्रमुख रूप से अनुपस्थित थे। 

अफ्रीकी दौरे पर भारत की कमर तोड़ने वाले ये गेंदबाज भी होंगे नीलामी में 

साउथ अफ्रीकी दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों का परेशान करने वाले तीन गेंदबाद भी इस बार नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन खिलाड़ियों में कगिसो रबाडा (2 करोड़ रुपये) और लुंगी एनगिडी (50 लाख रुपये) और युवा मार्को जेन्सन (50 लाख रुपये) के नाम शामिल हैं। इस तिकड़ी के कारण ही भारत इस बार भी पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने से चूक गया। आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी बैंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को प्रस्तावित है। हालांकि बीसीसीआई स्थान बदलने की सोच रहा है।  

कुल 1,214 खिलाड़ियों की होगी नीलामी 

आईपीएल 2022 के लिए इस बार कुल 1,214 खिलाड़ियों की नीलामी होगी। नीलामी रजिस्टर में दर्ज 1,214 नामों में से 896 भारतीय खिलाड़ी हैं और 318 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस सूची में नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड जैसे सहयोगी देशों के 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार नीलामी में अमेरिका से भी 14 खिलाड़ी हैं। 

नीलामी के लिए उपलब्ध खिलाड़ियों की संख्या

खिलाड़ियों की कुल संख्या- 1214
भारतीय खिलाड़ियों की संख्या- 896
विदेशी खिलाड़ियों की संख्या- 318
कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या- 270
अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या- 903
सहयोगी खिलाड़ियों की संख्या- 41
कैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की संख्या- 209
अनकैप्ड भारतीय जो पिछले आईपीएल सीज़न का हिस्सा थे- 143
अनकैप्ड इंटरनेशनल जो पिछले आईपीएल सीजन 6 का हिस्सा थे- 6
अनकैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी- 62 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: आयोजन स्थलों की योजना पर चर्चा कर सकता है BCCI, फ्रेंचाइजी मालिक के साथ बैठक संभव

IPL 2022: लखनऊ के 17 करोड़ में KL Rahul को खरीदा, बनेंगे कप्तान, हार्दिक के हाथ में होगी अहमदाबाद की कमान

कप्तानी विवाद पर बयानबाजी के लिए Virat Kohli को नोटिस भेजने वाली बात को Sourav Ganguly ने बताया गलत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Mini Auction 2026: किस फ्रेंचाइजी के पर्स में सबसे ज्यादा पैसे बचे हैं?
T20 World Cup 2026 Ticket: सिर्फ ₹100 में मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप मैच का टिकट, जानें कहां से