इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने रविवार को एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी। आईसीसी ने कहा, "आईसीसी पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के तहत आयोजन स्थल को एक डिमेरिट अंक प्राप्त हुआ है।"
स्पोर्ट्स डेस्क: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) द्वारा 'औसत से नीचे' का दर्जा दिया गया है। आईसीसी के एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी में से एक जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) ने इसे इस तरह का दर्जा दिया। इसके साथ ही आयोजन स्थल को एक डिमेरिट अंक दिया गया है। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने रविवार को एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी। आईसीसी ने कहा, "आईसीसी पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के तहत आयोजन स्थल को एक डिमेरिट अंक प्राप्त हुआ है।"
यह भी पढ़ें: IPL 2022: कभी CSK के लिए खेलते हुए जीती थी पर्पल कैप, अब नई टीम के लिए नेट बॉलर बनने को मजबूर
जवागल श्रीनाथ ने अपने बयान में कहा, "पिच ने पहले दिन ही काफी टर्न दिया। हालांकि हर सत्र के साथ इसमें सुधार हुआ, लेकिन मेरे विचार से यह बल्ले और गेंद के बीच आदर्श मुकाबला नहीं था। रिपोर्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भेज दी गई है।"
भारत ने 238 रनों से जीता था मुकाबला
भारत ने बेंगलुरु में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच 238 रनों से अपने नाम किया था। इसके साथ ही भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने गुलाबी गेंद के दिन-रात्रि टेस्ट के तीसरे दिन ही जीत हासिल कर ली थी। इस मैच में जहां भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए थे, तो वहीं श्रीलंकाई बल्लेबाजों को दोनों पारियों में संघर्ष करना पड़ा था।
क्या है पूरा माजरा
किसी इंटरनेशनल मैच के बाद आईसीसी की पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के तहत पिच की जांच की जाती है। ऐसा करने के पीछे कारण है कि क्या पिच एक आदर्श मैच खेलने के लिहाज से तैयार किया गया या नहीं। पिच की स्थिति खराब होने पर डिमेरिट अंक दिए जाते हैं। एक साल के दौरान पांच से ज्यादा डिमेरिट अंक मिलने के बाद पिच को एक साल तक के लिए बैन कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें:
IPL 2022: अपने पहले खिताब के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने कस ली कमर, रिकी पोंटिंग ने कही बड़ी बात
शेन वॉर्न को अंतिम विदाई, परिवार और दोस्तों समेत क्रिकेट जगत की इन दिग्गज हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
IPL 2022: इस रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी KKR, कप्तान श्रेयस अय्यर ने किया खुलासा