रन आउट होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान की अजीबोगरीब मांग, बोली ICC को हटा देना चाहिए यह नियम

Published : Mar 01, 2020, 09:30 PM ISTUpdated : Mar 01, 2020, 09:43 PM IST
रन आउट होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान की अजीबोगरीब मांग, बोली ICC को हटा देना चाहिए यह नियम

सार

ICC महिला वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान की कप्तान जावेरिया खान रन आउट हुई तो उन्होंने ICC से यह नियम ही हटाने की मांग कर डाली। 

सिडनी. ICC महिला वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान की कप्तान जावेरिया खान रन आउट हुई तो उन्होंने ICC से यह नियम ही हटाने की मांग कर डाली। दरअसल वो नान स्ट्राइक पर खड़ी थी, जब उनकी साथी खिलाड़ी ने एकदम सीधा शॉट खेला। गेंद बल्ले से निकली और गेंदबाज के हाथ में लगते हुए विकटों में जा लगी। जावेरिया क्रीज से बाहर थी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैच के बाद उन्होंने कहा कि ICC को यह नियम हटा देना चाहिए। 

सेमीफाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका 
पाकिस्तान की कप्तान के आउट होने के बाद उनकी टीम कुछ खास नहीं कर पाई और अंत में उन्हें यह मैच 17 रनों से गंवाना पड़ा। आउट होने से पहले जावेरिया खान ने 34 गेंदों में 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत की राह पर ले जा रही थी, पर उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचे गई, जबकि पाकिस्तान के लिए यह राह और भी मुश्किल हो गई। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने 136 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 119 रन ही बना सकी। 

रन आउट हटाने की मांग
रन आउट होने के बाद जावेरिया काफी निराश नजर आ रही थी। वहीं जब उनसे मैच के बाद रन आउट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह के रन आउट के नियम को क्रिकेट के नियमों से हटा देना चाहिए। मैं पहले भी इस तरीके से रन आउट हो चुकी हूं, पर इतने अहम मौके पर अपना विकेट पहली बार इस तरीके से गंवाया है। मूझे मेरा सबक मिल चुका है। अब से गेंद देखकर ही हमेशा दौड़ लगाउंगी।    

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i Toss: भारतीय Playing XI में 3 बड़े बदलाव, जानें आज का टॉस कौन जीता?
IND vs SA 5th T20I: अहमदाबाद में अभिषेक शर्मा तोड़ेंगे विराट का प्रचंड रिकॉर्ड, सिर्फ इतने रन हैं दूर