पाकिस्तान में हुआ था जन्म, अमेरिका के लिए खेला क्रिकेट, अब IPL का बनेंगे हिस्सा, कुछ ऐसी है अली खान की कहानी

अली खान ने अपनी पहली ही CPL गेंद पर श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा को आउट करके सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद ही उन्हें अमेरिका के लिए खेलने का मौका मिला। 

नई दिल्ली. IPL 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को होनी है। इस नीलामी ने 12 देशों के 332 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। नीलामी के लिए कुल 997 खिलाड़ियों का चयन हुआ था, जिसमें सिर्फ 332 खिलाड़ी ही नीलामी के लिए चुने गए हैं। इस सूची में अमेरिका के अली खान भी शामिल हैं। यह पहली बार है जब अमेरिका, UAE और स्कॉटलैंड के खिलाड़ी IPL का हिस्सा बनेंगे। इससे पहले कोई भी अमेरिका या स्कॉटलैंड का खिलाड़ी IPL में शामिल नहीं हुआ है। 

पाकिस्तान की गलियों में सीखे क्रिकेट के गुर 
अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने पाकिस्तान की गलियों में ही क्रिकेट खेलना सीखा। इसके बाद उनका पूरा परिवार अमेरिका में जाकर रहने लगा। अली खान को अमेरिका में पहली बार फेसबुक के जरिए एक टूर्नामेंट खेलने का आमंत्रण मिला था। इस टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के बाद अली सभी की नजरों में आ गए। जब ICC ने अमेरिका में क्रिकेट का विस्तार करने की कोशिश की तब अली की किस्मत चमक उठी और उन्हें बड़ी लीग में खेलने का मौका मिला। ओपन ट्रायल में कर्टनी वाल्श ने अली को WICB की 15 सदस्यों की टीम में भी रखा था। 

Latest Videos

अली खान नई और पुरानी दोनों गेंदों को स्विंग करा सकते हैं। इसके साथ ही अली खान ठीक ठाक गति के साथ यॉर्कर भी फेंक सकते हैं। यही वजह थी कि उन्हें 2016 में कैरिबियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिला। इस टूर्नामेंट के खत्म होने तक विश्व क्रिकेट में अली खान को पहचान मिल चुकी थी। अली खान ने अपनी पहली ही CPL गेंद पर श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा को आउट करके सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद ही उन्हें अमेरिका के लिए खेलने का मौका मिला। अली खान अपनी टीम को वर्ल्डकप में खेलते देखना चाहते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग