ब्रेट ली का दावा यह खिलाड़ी तोड़ सकता है सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, बताई वजह

ब्रेट ली ने ये बातें क्रिकेट कनेक्टेड एक कार्यक्रम में कही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोहली का पिछले 7-8 सालों में क्रिकेट का करियर रहा है। ऐसे में वे सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2020 5:42 PM IST / Updated: Apr 25 2020, 11:14 PM IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि जिस तरह से कोहली खेल रहे हैं अगर वे अगल 7-8 साल तक खलते रह गए तो सचिन तेंदुलकर के शतकों का रकॉर्ड तोड़ देंगे। बतादें कि तेंदुलकर ने वनडे में जहां 49 शतक लगाएं हैं वहीं टेस्ट में 51 शतकों का रिकॉर्ड उनके नाम है। अगर विराट कि बात करें तो वनडे में उनके नाम 43 शतक हैं। जबकि टेस्ट में 27 शतक। 

कोहली का करियर अब तक शानदार रहा है

ब्रेट ली ने ये बातें क्रिकेट कनेक्टेड एक कार्यक्रम में कही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोहली का पिछले 7-8 सालों में क्रिकेट का करियर रहा है। ऐसे में वे सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें और 7-8 साल ऐसे ही क्रिकेट खेलना पड़ेगा।

ली ने आगे कहा कि सचिन क्रकेट के भगवान हैं, लेकिन हमें इंतजार हैं कि कोई भगवान से भी बेहतर हो सकता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी। 

कोहली में काफी प्रतिभा है- ब्रेट ली

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए 76 टेस्ट, 221 वनडे और 25 टी-20 मैच खेल चुके इस तेज गेंदबाज ने उन कारणों के बारे में भी बताया जिसके कारण विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 

विराट कोहली में पहली चीज ऐसी प्रतिभा है जिससे वे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो सकते हैं। कोहली काफी फिट हैं । साथ ही उन्होंने बताया कि कोहली 30 साल की उम्र में मानसिक रूप से भी काफी फिट हैं। ऐसे में आने वाले कुछ साल जब उनके बच्चे हो जाएंगे तो देखने वाली बात होगी कि वे ऐसी परिस्थिती में पत्नी और बच्चों से दूर रह कर मानसिक रूप से कैसे फिट रह पाते हैं। 
 

Share this article
click me!