बुमराह ने रोहित से की पंत की चुगली, हिटमैन ने लाइव चैट में दे दी गाली

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। सभी तरह की खेल प्रतियोगिताएं भी या तो रद्द कर दी गई हैं या उन्हें स्थगित कर दिया गया है। इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने घरों में कैद हैं और सोशल मीडिया पर लाइव चैट कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2020 1:03 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। सभी तरह की खेल प्रतियोगिताएं भी या तो रद्द कर दी गई हैं या उन्हें स्थगित कर दिया गया है। इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने घरों में कैद हैं और सोशल मीडिया पर लाइव चैट कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने हाल ही में लाइव चैट के दौरान पाकिस्तान के अहमद शहजाद को जमकर लताड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी लाइव चैट की। इस दौरान बुमराह ने पंत चुगली कर दी और रोहित ने लाइव चैट में ही गाली दे दी। 

चैट के दौरान बुमराह ने रोहित को बताया कि पंत उनके साथ सिक्स हिटिंग चैलेंज करना चाहते हैं। इस चैलेंज में यह देखा जाता है कि कौन सा खिलाड़ी ज्यादा लंबा छक्का लगा पाता है। बुमराह की सुनकर रोहित ने गाली देते हुए कहा कि पंत को खेलते हुए अभी साल भर नहीं हुआ है और वो मेरे साथ चैलेंज करना चाहता है। इसके बाद ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच हुई इस मजेदार चैट का आनंद ले रहे हैं। 

Latest Videos

पहले भी कैमरे के सामने गाली दे चुके हैं रोहित
रोहित शर्मा इससे पहले भी कैमरे के सामने गाली देते हुए पाए जा चुके हैं। इक बार अंपायर ने भी उन्हें ऐसा करते देख लिया था और मैच के बाद उन्होंने कहा था कि अगली बार से कैमरे का ध्यान रखूंगा, पर एक बार फिर उन्होंने वही गलती दोहरा दी। जबकि इस बार कैमरा भी उनके हाथ में ही था। एक टेस्ट मैच के दौरान भी रन ना भागने पर रोहित ने पुजारा को गाली दे दी थी। हांलांकि रोहित ये सब काम मजाकिया अंदाज में करते हैं और किसी को उनकी बातों का बुरा नहीं लगता। इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर कप्तान कोहली भी गाली देते पाए गए थे।   

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम