IPL में नहीं खेलेंगे क्रिस गेल-पोलार्ड और आंद्रे रसल ! इस वजह से खेलने को लेकर फंसा पेंच

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 202) 28 अगस्त से शुरू होने वाला है, जिसका फाइनल 19 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि आईपीएल के बचे हुए मैच 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होने की संभावना है। इस कारण कैरेबियन खिलाड़ियों के खेलने पर पेंच फंस सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) को यूएई में ट्रांसफर करने का फैसला किया है। शनिवार को बीसीसीआई की मीटिंग के बाद राजीव शुक्ला ने ये घोषणा की। सीजन के बचे हुए मैच सितंबर से लेकर अक्टूबर तक यूएई में होंगे। हालांकि, बचे हुए मैचों में वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों को लेकर स्थिति साफ नहीं है। दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL2021) 28 अगस्त से शुरू होने वाला है, जिसका फाइनल 19 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि आईपीएल के बचे हुए मैच 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होने की संभावना है। इस कारण कैरेबियन खिलाड़ियों के खेलने पर पेंच फंस सकता है।

BCCI करेगी वेस्टइंडीज बोर्ड से बात
बीसीसीआई क्रिकेट वेस्टइंडीज को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की शुरुआत को एक सप्ताह या 10 दिन पहले करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है, ताकि सितंबर में यूएई में आईपीएल के फिर से शुरू होने के लिए खिलाड़ियों का बबल-टू-बबल ट्रांसफर किया जा सके। बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि, "भारतीय बोर्ड क्रिकेट वेस्टइंडीज के साथ बातचीत कर रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगर सीपीएल को कुछ दिन पहले खत्म किया जा सकता है, तो यह सभी खिलाड़ियों को दुबई में ट्रांसफर करने और 3 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा करने का समय मिल जाएगा।

Latest Videos

IPL स्टार्स हैं ये कैरेबियन खिलाड़ी
आईपीएल के हर सीजन में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का बोल बोला रहता है। लगभग हर टीम में कैरेबियन खिलाड़ी मौजूद हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल विजेता बनाने में ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड एक बड़ा नाम रहा हैं। उनके अलावा पंजाब किंग्स के तेजतर्रार बेल्लबाज क्रिस गेल, अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, फैबियन एलन, कीमो पॉल, सुनील नरेन और त्रिनिदाद जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

पिछले साल भी UAE में हुए थे मैच 
बता दें कि, COVID-19 महामारी के कारण आईपीएल के 14 वें सीजन को 4 मई को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, BCCI ने शनिवार को UAE में सितंबर में इंडियन प्रीमियर लीग को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी। पिछले साल आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में सितंबर से नंवबर के बीच हुआ था।

स्पोर्टस से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें इस दिन सोशल मीडिया पर सबके सामने आएगी बेबी वामिका

WTC के फाइनल में 90 की दशक की इस जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच