- Home
- Sports
- Cricket
- WTC के फाइनल में 90 की दशक की इस जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया, खिलाड़ी ने रिवील की नई किट
WTC के फाइनल में 90 की दशक की इस जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया, खिलाड़ी ने रिवील की नई किट
स्पोर्ट्स डेस्क. ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड पूरी तरह से तैयार है। फिलहाल भारतीय टीम मुंबई में क्वारंटीन हैं, जहां से वह 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पहले से ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है। टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक होगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम नए कलेवर में नजर आएगी। टीम के खिलाड़ी ने अपनी नई जर्सी रिवील कर दी है। जी हां, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से अब नई किट पहनकर खेलने का इंतजार नहीं हो रहा है, उन्हें हाल ही में अपनी नई जर्सी पहने फोटो शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं, भारतीय टीम की नई जर्सी...
- FB
- TW
- Linkdin
WTC फाइनल जर्सी में पोज देते हुए पुजारा
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नई जर्सी की एक फोटो शेयर की और उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया: 'नई किट यहां है! मैदान पर आने का इंतजार नहीं कर सकता! #worldtestchampionship'
जडेजा भी दिखा चुके हैं नई जर्सी
इससे पहले इंडियन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की जर्सी का फोटो शेयर की थी। उन्होंने ट्वीट कर कैप्शन में लिखा, 'रिवाइंड टू 90।'
रेट्रो लुक में नजर आएगी टीम इंडिया
बता दें कि इस बार WTC के फाइनल में भारतीय टीम 90 के दशक की जर्सी पहने नजर आएगी। अभी तक टीम जो स्वेटर पहनती थी उसमें बीच में जिप लगी होती थी, लेकिन इस बार इसे रेट्रो लुक दिया है। कपिल देव से लेकर 90 के दशक के पूर्व खिलाड़ी इसी तरह का स्वेटर पहनते थे।
बैक-टू-बैक टेस्ट मैच
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक होगा। इसके बाद भारत को इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम में 4 अगस्त से होगी। दूसरा मैच 12 अगस्त को लॉर्ड्स, तीसरा 25 अगस्त को लीड्स में होगा, चौथा लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा और पांचवां और मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से होगा।
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के नेतृत्व में सिलेक्शन कमेटी 20 प्लेयर्स की टीम चुनी है। जिसमें विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, ऋद्धिमान साहा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव शामिल हैं। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, और अरजान नागवासवाला को स्टैंडबाई पर रखा गया है।
न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवाय, कोलिन डि ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जेमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, रोस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और विल यंग।