चहल और पंत ने मिलकर कोच को पीटा, ज्यादा वर्कआउट कराने से थे नाराज

Published : Jan 05, 2020, 08:01 PM ISTUpdated : Jan 05, 2020, 10:44 PM IST
चहल और पंत ने मिलकर कोच को पीटा, ज्यादा वर्कआउट कराने से थे नाराज

सार

वीडियो में पहले निक वेब चहल को बॉक्सिंग प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं, लेकिन तभी पंत आकर अपने कोच को पीछे से पकड़ लेते हैं और चहल उन पर मुक्के बरसा देते हैं।

गुवाहाटी. टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निक वेब के साथ यजुवेन्द्र चहल और ऋषभ पंत का एक वीडियो पंत ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी अपने कोच के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पहले निक वेब चहल को बॉक्सिंग प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं, लेकिन तभी पंत आकर अपने कोच को पीछे से पकड़ लेते हैं और चहल उन पर मुक्के बरसा देते हैं। कोच के साथ मस्ती का यह वीडियो पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पंत के अलावा संजू सैमसन ने भी इस वीडियो की स्टोरी लगाई है। पंत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है "जब कोच ज्यादा वर्कआउट कराते हैं, तब यही होता है।"

मैच से पहले मस्ती का यह वीडियो चहल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। हालांकि मैच शुरू होने से पहले ही सभी खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी जब मैच से ठीक पहले गुवाहाटी में बारिश होने लगी। बारिश के बाद मैदान काफी गीला हो गया था, जिसके कारण मैच रद्द करना पड़ा। इस मैच में चहल को मौका नहीं दिया गया। 

भारतीय टीम का माहौल विराट कोहली की कप्तानी में बहुत ही सकारात्मक है और सभी खिलाड़ियों के बीच आपस में अच्छे संबंध हैं। आपसी प्रतिस्पर्धा के बाद भी सभी खिलाड़ी आपस में अच्छे दोस्त हैं। इसका उदाहरण इसी बात से मिलता है कि पंत और संजू सैमसन के बीच विकेटकीपर की जगह के लिए जंग जारी है पर दोनों इस वीडियो में साथ में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि चहल मस्ती करने के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी चहल के कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें वो धोनी और कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ भी मस्ती करते दिखे थे। चहल टीवी में भी अक्सर यजुवेन्द्र चहल मस्ती करते नजर आ जाते हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11