गुवाहाटी में कोहली को मिला खास तोहफा, आर्टिस्ट ने पुराने मोबाइल से बनाया विराट का पोट्रेट

भारत और श्रीलंका के बीच पहले T-20 मैच के लिए गुवाहाटी पहुंचे भारतीय कप्तान विराट कोहली को यहां शानदार तोहफा मिला। विराट के एक फैन ने उनकी खास तस्वीर बनाई है। यह फोटो पुराने मोबाइल फोन, पुराने तार और पिन्स से बनाई गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2020 12:57 PM IST / Updated: Jan 05 2020, 06:29 PM IST

गुवाहाटी. भारत और श्रीलंका के बीच पहले T-20 मैच के लिए गुवाहाटी पहुंचे भारतीय कप्तान विराट कोहली को यहां शानदार तोहफा मिला। विराट के एक फैन ने उनकी खास तस्वीर बनाई है। यह फोटो पुराने मोबाइल फोन, पुराने तार और पिन्स से बनाई गई है। अपने फैन से मिले इस खास गिफ्ट को देखकर कोहली भावुक हो गए। विराट ने अपने इस फैन को शुक्रिया कहते हुए एक मैसेज भी लिखा और अपना ऑटोग्राफ भी दिया। विराट कोहली और उनके फैन के बीच मुलाकात का यह वीडियो BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। 

विराट के इस खास फैन का नाम राहुल पारिख है। राहुल गुवाहाटी के रहने वाले हैं। राहुल ने कहा कि उन्होंने विराट से मिलने के बारे में कभी नहीं सोचा था, पर उन्हें भारतीय कप्तान से मिलकर काफी अच्छा लगा। कोहली से मिलकर उनकी धड़कने काफी बढ़ गई थी। राहुल ने बताया कि इस खास पोट्रेट को बनाने में उन्हें कुल तीन दिन लगे थे। 

लगातार तीन दिनों की मेहनत के बाद बना पोट्रेट 
BCCI ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें राहुल ने कोहली से मिलने के बाद अपने दिल की बात शेयर की है। राहुल ने कहा "मैं राहुल पारिख गुवाहाटी से हूं। मैंने विराट सर का ये पोर्ट्रेट पुराने मोबाइल फोन्स का इस्तेमाल करते हुए बनाया है। बस इसमें वायर्स और पेपर पिन्स लगाई हैं, ये पूरा स्क्रैप से बना है। इसे बनाने में मुझे तीन दिन और तीन रातें लगीं। विराट सर को ये बहुत अच्छा लगा और उन्होंने मुझे इस पर ऑटोग्राफ भी दिया। मुझे बहुत खुशी है।"

इंडियाज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है नाम 
राहुल ने कहा "उनसे से मिलकर मेरी धड़कनें काफी बढ़ गई थीं, मैंने पहली बार उन्हें इतने करीब से देखा। ये मोबाइल फोन वाला आर्ट वर्क सिर्फ मैं ही कर रहा हूं, इसलिए मेरा नाम इंडियाज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में आया है। मैं चाहता हूं कि गिनीज बुक में भी मेरा नाम आए। विराट सर से मिलने के बारे में मैंने पहले कभी नहीं सोचा था। मैं तो बस अपना काम कर रहा था। लेकिन जब कुछ वक्त पहले मुझे उनके यहां आने के बारे में पता चला तो मैंने दिन-रात एक करके उनकी यह पोट्रेट बनाई।"    

Share this article
click me!