चहल ने की अश्विन और बुमराह की बराबरी, नागपुर T-20 में हासिल की खास उपलब्धि

Published : Nov 11, 2019, 12:10 AM IST
चहल ने की अश्विन और बुमराह की बराबरी, नागपुर T-20 में हासिल की खास उपलब्धि

सार

चहल T-20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। अपने 34वें मैच में चहल ने यह कारनामा किया।  

नागपुर. बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T-20 मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने शानदार गेंदबाजी की सबसे बेहतरीन गेंजबाजी का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान लेग स्पिनर यजुवेन्द्र चहल ने भी एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की जिसकी तरफ लोगों का ध्यान नहीं गया। चहल T-20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। अपने 34वें मैच में चहल ने यह कारनामा किया।

चहल से पहले भारत के लिए दो गेंदबाजों ने T-20 में 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन T-20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय थे। अश्विन के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने यह कारनामा किया था। चहल T-20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। T-20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में चहल चौथे स्थान पर हैं। श्रीलंका के अजंता मेंडिस इस मामले में पहले स्थान पर हैं।  मेंडिस ने 26 मैचों में यह कारनामा किया था। मेंडिस के बाद दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और अफगानिस्तान के राशिद खान संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। राशिद और ताहिर ने 31 मैचों में 50 विकेट लिए थे। बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं, मुस्ताफिजुर ने 33 मैचों में 50 विकेट लिए थे।       

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा