चहल ने की अश्विन और बुमराह की बराबरी, नागपुर T-20 में हासिल की खास उपलब्धि

चहल T-20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। अपने 34वें मैच में चहल ने यह कारनामा किया।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2019 6:40 PM IST

नागपुर. बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T-20 मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने शानदार गेंदबाजी की सबसे बेहतरीन गेंजबाजी का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान लेग स्पिनर यजुवेन्द्र चहल ने भी एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की जिसकी तरफ लोगों का ध्यान नहीं गया। चहल T-20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। अपने 34वें मैच में चहल ने यह कारनामा किया।

चहल से पहले भारत के लिए दो गेंदबाजों ने T-20 में 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन T-20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय थे। अश्विन के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने यह कारनामा किया था। चहल T-20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। T-20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में चहल चौथे स्थान पर हैं। श्रीलंका के अजंता मेंडिस इस मामले में पहले स्थान पर हैं।  मेंडिस ने 26 मैचों में यह कारनामा किया था। मेंडिस के बाद दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और अफगानिस्तान के राशिद खान संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। राशिद और ताहिर ने 31 मैचों में 50 विकेट लिए थे। बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं, मुस्ताफिजुर ने 33 मैचों में 50 विकेट लिए थे।       

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना