चहर T-20 फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। चहर ने 3.2 ओवरों में 7 रन देकर 6 विकटे झटके, जो कि T-20 में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड है। चहर ने श्रीलंका के अजेता मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ा,
नागपुर. भारत के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में चहर T-20 फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। चहर ने 3.2 ओवरों में 7 रन देकर 6 विकटे झटके, जो कि T-20 में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड है। चहर ने श्रीलंका के अजेता मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनहोंने साल 2012 में 8 रन देकर 6 विकेच लिए थे।
दीपक चहर ने पूरे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को भारत के पक्ष में पलट दिया। अपने पहले ही ओवर में चहर ने बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया, हालांकि चहर इस ओवर में हैट्रिक से चूक गए। इसके बाद चहर ने अपने दूसरे ओवर में भी बांग्लादेश के मोहम्मद मिथुन को आउट किया और तीसरे ओवर की आखिरी गेंद में भी चहर ने शफिउल इस्लाम का विकेट लिया। पारी के आखिरी ओवर में भी चहर ने पहली गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर अमिनुल इस्लाम को आउट करके चहर ने अपने करियर की पहली हैट्रिक ले ली। चहर ने T-20 में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
चहर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी मिला साथ ही पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए चहर को मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड भी दिया गया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर चहर ने T-20 वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में चहर ने शानदार गेंदबाजी की और तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में अपना दावा मजबूत कर लिया है।