अब नया कंफ्यूजन खड़ा हो गया, कौन सच्चा और झूठा, विराट कोहली या सौरव गांगुली?

टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मीडिया के सामने आकर कहा, "मीडिया में गलत बातें फैलाई जा रही है। "मैंने कभी नहीं कहा कि मैं चयन के लिए उपलब्ध नहीं हूं।"

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में पिछले दो दिनों से जारी विराट बनाम रोहित (Virat vs Rohit) विवाद का अंत हो गया। टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मीडिया के सामने आकर कहा, "मीडिया में गलत बातें फैलाई जा रही है। "मैंने कभी नहीं कहा कि मैं चयन के लिए उपलब्ध नहीं हूं।" विराट को बयान के बाद रोहित और उनका विवाद तो खत्म हो गया लेकिन एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है। ये नया विवाद पैदा हुआ है बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच। विराट ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कुछ कहा है वह गांगुली के हालिया बयानों से मेल नहीं खाता। ऐसे में अब ये तय है कि आने वाले दिनों में गांगुली और विराट को बीच विवाद बढ़ सकता है। 

Latest Videos

विराट कोहली और सौरव गांगुली के बयानों में विरोधाभास 

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा, "मैंने बीसीसीआई को बताया कि मैं टी-20 की कप्तानी छोड़ना चाहता हूं, जब मैंने ऐसा किया तो बोर्ड ने मेरी इस बात को बहुत अच्छे ढंग से स्वीकार किया। उनके भीतर कोई झिझक नहीं थी। बोर्ड ने मुझसे बोला कि यह एक अच्छा कदम है। मैंने बोर्ड से उसी वक्त कहा था कि मैं वनडे और टेस्ट में टीम का नेतृत्व करना चाहता हूं। मेरी तरफ से यह संदेश स्पष्ट था, लेकिन मैंने अधिकारियों से यह भी कह दिया था कि अगर उन्हें ऐसा नहीं लगता है तो भी कोई परेशानी नहीं। मैं टेस्ट और वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहता था, लेकिन टेस्ट टीम के सिलेक्शन के दौरान मुख्य चयनकर्ता ने उन्हें बताया कि वनडे की कप्तानी वापस ली जा रही है।" 

इसी बीच कप्तानी को लेकर जब विवाद चल रहा था तो बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ बयान दिए थे। उन्होंने कहा था, "मैंने खुद विराट कोहली से बात कर कहा था कि वो टी-20 की कप्तानी ना छोड़ें। लेकिन वर्कलोड की वजह से वो ऐसा करना चाहते थे, इसमें कुछ गलत नहीं है वो लंबे वक्त तक भारतीय टीम के सबसे बड़े प्लेयर रहे हैं। इसी के बाद बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने फैसला किया था कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान रहना चाहिए, इसी वजह से ये फैसला लिया गया।" 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: मैं टेस्ट और वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहता था, रोहित से मेरा कोई विवाद नहीं: विराट कोहली

विराट-रोहित के बीच क्या चल रहा, मैं नहीं बता सकता - खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दोनों के समीकरणों पर दिया जवाब

IND vs SA: विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं? बीसीसीआई ने कर दिया साफ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC