AUS vs ENG: ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम घोषित, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की टीम में वापसी

Published : Dec 15, 2021, 03:31 PM ISTUpdated : Dec 15, 2021, 03:33 PM IST
AUS vs ENG: ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम घोषित, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की टीम में वापसी

सार

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एडिलेड ओवल टेस्ट के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।  

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस मैच के लिए तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार (16 दिसंबर) से एडिलेड ओवल में शुरू होगा।  

अब मार्क वुड को दिया गया आराम 

इंग्लिश चयनकर्ताओं ने इस मैच के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड को आराम दिया है। इससे पूर्व पहले मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन दोनों को ही अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था। दोनों को आराम दिया गया था। इस बात को लेकर इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना भी हुई थी। ब्रॉड और एंडरसन दोनों ने कहा था कि वे टीम में न चुने जाने से निराश थे। इस बार मैनेजमेंट ने अपनी गलती को सुधार लिया है। 

गाबा टेस्ट 9 विकेट से हारा था इंग्लैंड 

जेम्स एंडरसन वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 39 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस का कोई जवाब नहीं है और आज भी वे बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। ब्रॉड पहले टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम में थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। गाबा टेस्ट में जिसमें इंग्लैंड टीम को नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के एक बयान में बुधवार को कहा गया कि टॉस के समय प्लेइंग इलेवन की घोषणा की जाएगी। 

दूसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस प्रकार है: 

जोए रूट (कप्तान), जिमी एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स। 

दूसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस प्रकार है: 

डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी, पैट कमिंस (कप्तान),  मिशेल स्टार्क, जे रिचर्डसन और नाथन लियोन।

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: मैं टेस्ट और वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहता था, रोहित से मेरा कोई विवाद नहीं: विराट कोहली

विराट-रोहित के बीच क्या चल रहा, मैं नहीं बता सकता - खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दोनों के समीकरणों पर दिया जवाब

Michael Slater Arrested: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल स्लेटर फिर गिरफ्तार, इस आरोप में गए सलाखों के पीछे

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार