IND V/S NZ: अमेजन प्राइम को ब्रॉडकास्टिंग अधिकार देकर फंसी BCCI, फैंस बोले- 'बंद करो टीवी, सब्सक्रिप्शन बांटो'

Published : Nov 18, 2022, 05:30 PM IST
IND V/S NZ: अमेजन प्राइम को ब्रॉडकास्टिंग अधिकार देकर फंसी BCCI, फैंस बोले- 'बंद करो टीवी, सब्सक्रिप्शन बांटो'

सार

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच होने वाली सीरीज का ब्रॉडकास्टिंग अधिकार अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime) को दिया गया है। इसके बाद तो फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। फैंस सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा उतार रहे हैं।   

BCCI and Amazon Prime. भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच होने वाली सीरीज का ब्रॉडकास्टिंग अधिकार अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime) को दिया गया है। इसके बाद तो फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस बीसीसीआई को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि भारत-न्यूजीलैंड के मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी आएंगे लेकिन मोबाइल उपभोक्ताओं का गुस्सा अभी सातवें आसमान पर है। 

क्या कह रहे हैं क्रिकेट फैंस 
एक यूजर ने लिखा कि अब बस ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन ही खरीदते रहो। कल को नेटफ्लिक्स पर प्रसारण होगा तब हमें नेट फ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इससे अच्छा तो यही है कि टीवी के सेट टॉप बॉक्स को बंद करवा दो और सिर्फ ओटीटी के सब्सक्रिप्शन बांटो। दूसरे यूजर ने लिखा कि अरे भाई पैसा कमाने के लिए क्या-क्या करोगे। वर्ल्डकप के हाटस्टार लिया, अब प्राइम वीडियो लेना पड़ेगा। 10 दिन बाद फिर बदल लेना। एक यूजर ने लिखा कि बीसीसीआई पैसे के लिए राइट्स बेच रही है। कभी हाटस्टार को तो कभी सोनी लीव, कभी फैन कोड, प्राइम वीडियो और नेक्स्ट वायकाम और हम क्या करें- हमें तो सारे सब्सक्रिप्शन खरीदने ही होंगे।

नहीं होगा लाइव टेलीकास्ट
भारत बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले की बात करें तो सिर्फ डीडी स्पोर्ट्स पर ही इसका लाइव टेलीकास्ट होगा। यह भी वही लोग देख पाएंगे जिनके पास फ्री डिश का सेट टॉप बॉक्स है। अगर आप टाटा स्काई, डिश टीश टीवी, एयरटेल आदि के उपभोक्ता हैं तो भी चैनल्स पर डीडी नहीं दिखेगा। इसके अलावा सिर्फ ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ही इसका प्रसारण देखा जा सकता है। यही कारण के भारतीय क्रिकेट लवर्स बीसीसीआई को खरी-खोटी सुना रहे हैं। दूसरी वजह यह भी है क्योंकि अमेजन पर संभवतः हिंदी में कमेंट्री नहीं आएगी। इसे लेकर भी फैंस काफी नाराज हैं। 

यह भी पढ़ें

इंडिया-न्यूजीलैंड मैच रद्द: कप्तान हार्दिक ने कहा-'लड़के मैच को लेकर उत्साहित थे लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ा'
 

PREV

Recommended Stories

Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका
विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल