आस्ट्रेलिया की क्रिकेटर एलिसा हीली ने महिला टी20 में बनाया विश्व रिकार्ड

हीली ने हमवतन मेग लैनिंग का रिकार्ड तोड़ा, जिन्होंने इसी साल जुलाई में चेम्सफोर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाये थे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2019 11:56 AM IST

सिडनी(Sydney). आस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को यहां नाबाद 148 रन बनाकर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का नया विश्व रिकार्ड बनाया।

विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने अपनी पारी में केवल 61 गेंदें खेली और 19 चौके और 7 छक्के लगाये। हीली ने हमवतन मेग लैनिंग का रिकार्ड तोड़ा, जिन्होंने इसी साल जुलाई में चेम्सफोर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाये थे।

आस्ट्रेलिया ने यह मैच 132 रन से जीतकर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप भी किया। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हीली की तूफानी पारी और राचेल हेन्स के 41 रन की मदद से 2 विकेट पर 226 रन बनाये और अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की।

इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 7 विकेट पर 94 रन ही बना पायी। उसकी तरफ से चमारी अटापट्टू ने सर्वाधिक 30 रन बनाये। आस्ट्रेलिया के लिये निकोला कैरी ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!