हेरोइन रखने के आरोप में क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, रद्द होगा कॉन्ट्रैक्ट!

अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लगाने वाले श्रीलंका के क्रिकेटर शेहान मदुशनका को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की योजना बना रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2020 11:48 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लगाने वाले श्रीलंका के क्रिकेटर शेहान मदुशनका को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की योजना बना रहा है। मध्यम गति के इस तेज गेंदबाज को एक दोस्त के साथ 23 मई को हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उत्तर-पश्चिमी प्रांत के कुलियापिटिया में मैजिस्ट्रेट ने 2 जून तक रिमांड पर रखने का आदेश जारी किया। 

क्या रद्ध होगा कॉन्ट्रैक्ट
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डिसिल्वा ने कहा कि अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। एशले डिसिल्वा ने कहा कि मदुशनका एक अनुबंधित खिलाड़ी हैं और अगर उन पर लगा आरोप साबित होता है तो उनके कॉन्ट्रैक्ट को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

डेब्यू मैच में लगाई थी हैट्रिक
25 साल के गेंदबाज मदुशनका ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लगाई थी। वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले वे चौथे गेंदबाज बने थे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने मशरफे मुर्तजा, रूबेल हुसैन और महमूदुल्लाह को लगातार आउट किया था।

दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले
शेहान ने एक वनडे इंटरनेशनल मैच के अलावा दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने जनवरी 2018 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद 2018 फरवरी में उन्होंने दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अभी तक श्रीलंका के लिए कोई मैच नहीं खेला है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt