हेरोइन रखने के आरोप में क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, रद्द होगा कॉन्ट्रैक्ट!

Published : May 26, 2020, 05:18 PM IST
हेरोइन रखने के आरोप में क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, रद्द होगा कॉन्ट्रैक्ट!

सार

अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लगाने वाले श्रीलंका के क्रिकेटर शेहान मदुशनका को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की योजना बना रहा है। 

स्पोर्ट्स डेस्क। अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लगाने वाले श्रीलंका के क्रिकेटर शेहान मदुशनका को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की योजना बना रहा है। मध्यम गति के इस तेज गेंदबाज को एक दोस्त के साथ 23 मई को हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उत्तर-पश्चिमी प्रांत के कुलियापिटिया में मैजिस्ट्रेट ने 2 जून तक रिमांड पर रखने का आदेश जारी किया। 

क्या रद्ध होगा कॉन्ट्रैक्ट
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डिसिल्वा ने कहा कि अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। एशले डिसिल्वा ने कहा कि मदुशनका एक अनुबंधित खिलाड़ी हैं और अगर उन पर लगा आरोप साबित होता है तो उनके कॉन्ट्रैक्ट को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

डेब्यू मैच में लगाई थी हैट्रिक
25 साल के गेंदबाज मदुशनका ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लगाई थी। वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले वे चौथे गेंदबाज बने थे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने मशरफे मुर्तजा, रूबेल हुसैन और महमूदुल्लाह को लगातार आउट किया था।

दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले
शेहान ने एक वनडे इंटरनेशनल मैच के अलावा दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने जनवरी 2018 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद 2018 फरवरी में उन्होंने दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अभी तक श्रीलंका के लिए कोई मैच नहीं खेला है। 
 

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11