विराट कोहली के बड़े भाई विकास भी जिम में बिताते हैं काफी वक्त, जीते हैं शानदार लाइफ

Published : May 25, 2020, 12:20 PM IST
विराट कोहली के बड़े भाई विकास भी जिम में बिताते हैं काफी वक्त, जीते हैं शानदार लाइफ

सार

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में होती है, लेकिन उनके बड़े भाई विकास कोहली भी इस मामले में उनसे पीछे नहीं हैं।  

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में होती है, लेकिन उनके बड़े भाई विकास कोहली भी इस मामले में उनसे पीछे नहीं हैं। विराट कोहली की तरह ही वे अपना काफी वक्त जिम में बिताते हैं। वे अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। प्रोफेशन के तौर पर वे अपने छोटे भाई के बिजनेस का काम-काज संभालते हैं।

सोशल मीडिया पर जिम की तस्वीरें
विकास कोहली सोशल मीडिया पर ज्यादातर जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं। वे फिटनेस फ्रीक हैं। फिटनेस को लेकर उनके जैसी दीवानगी कम लोगों में ही देखने को मिलती है। उनका ज्यादातर वक्त जिम में ही बीतता है। एक्सरसाइज करने के लिए उन्होंने घर पर भी एक छोटा जिम बनवा रखा है, जहां कई तरह के इक्विपमेंट्स हैं। 

शानदार लाइफस्टाइल के हैं शौकीन
विराट कोहली के बड़े भाई विकास शानदार लाइफस्टाइल के शौकीन हैं। उनकी शान-शौकत देखते ही बनती है। अपने भाई का बिजनेस भी वह बेहद अच्छे तरीके से संभालते हैं। उनमें बिजनेस मैनेजमेंट की अच्छी-खासी स्किल है। उनके साथ होने से विराट कोहली को अपने बिजनेस को लेकर किसी तरह की टेंशन नहीं रहती।

लॉकडाउन में खरीदी 2.12 करोड़ की कार
दो महीने के लंबे लॉकडाउन में जब ढील मिली तो उन्होंने Porsche India की शानदार स्पोर्ट्स कार Porsche Panamera Turbo की पहली डिलिवरी ली। इस कार की कीमत करीब 2.12 करोड़ रुपए है। विकास कोहली कारों के काफी शौकीन हैं और उनके पास एक से एक महंगी कारें हैं। 


 

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 ऑक्शन में 6 ऑस्ट्रेलियन पर लुटाए गए 45.7 करोड़
साल 2025 के 5 सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड्स, जो नहीं दोहराना चाहेगी कोई भी टीम