कोरोना से हुई इस महिला क्रिकेटर के मां की मौत, इमोशनल मैसेज में कहा- इसलिए तुम मुझे होने को कहती थी

Published : May 18, 2021, 05:46 PM ISTUpdated : May 18, 2021, 05:59 PM IST
कोरोना से हुई इस महिला क्रिकेटर के मां की मौत, इमोशनल मैसेज में कहा- इसलिए तुम मुझे होने को कहती थी

सार

प्रिया पुनिया ने 2019 में अपने T-20 के साथ-साथ ODI की शुरुआत की। मई 2021 में उन्हें इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने 7 मैचों में 225 रन बनाए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड टूर पर जाने वाली भारतीय महिला टीम में की खिलाड़ी प्रिया पूनिया की मां का निधन हो गया। वो कोरोना संक्रमित थी। अपनी मां के निधन की जानकारी प्रिया पूनिया ने इंस्ट्राग्राम में एक पोस्ट शेयर करके दी है। उन्होंने इमोशनल मैसेज लिखा है। उनके इस मैसेज पर लोगों ने भावुक कमेंट भी किए हैं।

इसे भी पढ़ें- मॉडल से लेकर सिंगर तक को डेट कर चुका है ये खिलाड़ी, शौक ऐसा की हर साल बदल लेता है गर्लफ्रेंड

प्रिया पुनिया ने लिखा- आज मुझे एहसास हुआ कि आपने हमेशा मुझे मजबूत होने के लिए क्यों कहा। आप जानती थीं कि एक दिन मुझे आपको खोने के दुख को झेलने के लिए हिम्मत चाहिए होगी। मुझे आपकी याद आती है मां। कितनी भी दूरी हो मुझे पता है कि तुम हमेशा मेरे साथ हो।  मुझे रास्ता दिखाने वाली मेरी स्टार मां। तुम्हें हमेशा प्यार। जीवन में कुछ सच्चाई को स्वीकार करना मुश्किल होता है। आपकी यादें कभी नहीं भूल पाएंगी। रेस्ट इन पीस मॉम।

 

प्रिया पुनिया का करियर
प्रिया पुनिया ने 2019 में अपने T-20 के साथ-साथ ODI की शुरुआत की। मई 2021 में उन्हें इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने 7 मैचों में 225 रन बनाए हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने पुनिया की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें- आखिर किस वजह से पुलिस से भागे-भागे छुप रहे ओलंपिक विजेता, पता बताने वाले को दिया जाएगा 1 लाख का इनाम 

वेदा कृष्ण मूर्ति के की बहन का भी निधन
प्रिया पूनिया से पहले वेदा कृष्णमूर्ति की मां और बहन की मौत भी कोरोना वायरस के कारण हो गई थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस मुश्किल समय में उनकी मदद की। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई के सचिव जय शाह को धन्यवाद दिया था। 

PREV

Recommended Stories

IPL Mini Auction 2026: किस टीम के पर्स में है सबसे कम अमाउंट?
KKR रईस तो सबसे गरीब कौन! IPL 2026 मिनी ऑक्शन में किसके पर्स में कितना पैसा?