सहवाग की पत्नी के साथ धोखा, बिजनेस पार्टनर ने लगाया साढ़े चार करोड़ का चूना

Published : Jul 13, 2019, 03:29 PM IST
सहवाग की पत्नी के साथ धोखा, बिजनेस पार्टनर ने लगाया साढ़े चार करोड़ का चूना

सार

वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग ने अपने बिजनेस पार्टनर्स पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरती का आरोप है कि उनके पार्टनर्स ने उनके फर्जी सिग्नेचर के आधार पर साढ़े चार करोड़ का लोन लिया और अब उसे नहीं चुका रहे हैं। 

दिल्ली: वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग के साथ उनके बिजनेस पार्टनर्स ने धोखधड़ी की है। इसे लेकर आरती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। आरती का कहना है कि उनके पार्टनर्स ने बिना उनकी इजाजत के उनके नकली सिग्नेचर्स के आधार पर एक अन्य कंपनी से लोन लिया और अब अमाउंट लौटा नहीं रहे हैं। 

दर्ज की गई शिकायत में आरती ने बताया कि उनके बिजनेस पार्टनर्स ने कुछ लोगों से पैसे लिए थे। ये पैसे वीरेंद्र सहवाग की पत्नी के नाम पर लिए गए थे। आरती के बिजनेस पार्टनर्स ने पैसे लेने के बाद उन्हें इसकी जानकारी दिए बगैर एग्रीमेंट पर उनके फर्जी सिग्नेचर किये। अब ये लोग उधार के पैसे नहीं लौटा रहे। 

आरती को इस बात की जानकारी तब हुई जब फर्म ने आरती के खिलाफ अदालत में मुकदमा दर्ज किया। एग्रीमेंट में अपने सिग्नेचर देख आरती भी हैरान थीं। 

पुलिस ने आरती के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।  

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा