
Crickters Shares Beutiful Pics Of Daughters. आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स ने एक खूबसूरस वीडियो शेयर किया है, जिसमें क्रिकेटर्स और उनकी बेटियों के खूबसूरत पलों को कैद किया गया है। वीडियो में पूर्व कैप्टन एमएस धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। वहीं सीएसके खिलाड़ी ड्योन ब्रावो और राबिन उथप्पा भी अपनी बेटियों के साथ हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी बेटी सारा के साथ सबसे खूबसूरत पल की तस्वीर शेयर की है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।
डॉटर्स डे पर शेयर की फोटोज
डॉटर्स डे के अवसर पर कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी अभिव्यक्ति जाहिर की है। इंडियन क्रिकेटर्स ने भी अपनी बेटियों के साथ खूबसूरत पलों को शेयर किया है। आईपीएल फ्रेंजाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने एक शानदार वीडियो कोलाज शेयर किया है। जिसमें थाला यानि महेंद्र सिंह धोनी अपनी बेटी के साथ मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। वहीं रविंद्र जडेजा, राबिन उथप्पा सहिक कई और खिलाड़ी दिख रहे हैं।
फैंस बरसा रहे जमकर प्यार
जबसे यह वीडियो शेयर किया गया है तब से 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। इंटरनेट यूजर्स ने इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसाया है। यह वीडियो कोलाज खिलाड़ियों के खूबसूरत निजी पलों को सामने रखता है। एक यूजर ने लिखा कि पीला रंग सिर्फ क्रिकेट टीम का ही नहीं बल्कि यह परिवार है। मैं सीएसके से प्यार करता हूं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की वापसी की बात को सेलिब्रेट कर रहे हैं क्योंकि वे 2023 के सीजन में सीएसके की कप्तानी करते नजर आएंगे।
सचिन तेंदुलकर ने लिखा प्यारा नोट
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बेटी सारा के साथ एक शानदार तस्वीर शेयर की है। जिसे करीब 10 लाख लोग देख चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने इस तस्वीर के साथ शानदार कैप्शन लिखा है। सचिन ने लिखा कि पता ही नहीं चला कि कब तुम मेरी गोद में बड़ी हो गई लेकिन मेरी दिल के पास ही रही हो। यह दिन हमें बताता है कि हमने कितने खूबसूरत पल एक साथ बिताए हैं। हैप्पी डॉटर्स डे सारा।
यह भी पढ़ें