टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों ने पलटा मैच का पासा, ये हैं 5 मोमेंट्स जब दोनों टीमों के बीच हुआ भारी घमासान...

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया आखिरी टी20 मैच टीम इंडिया ने जीत लिया है और इस जीत का श्रेय भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को दिया जा रहा है। लेकिन टीम को जिताने में कुछ और खिलाड़ियों ने शानदार काम किया है, जिसकी बदौलत भारत यह सीरीज जीत पाया है। 
 

Manoj Kumar | Published : Sep 25, 2022 7:12 PM IST / Updated: Sep 26 2022, 12:44 AM IST

India vs Asutralia T20 Series. भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इसके साथ ही यह साबित कर दिया है कि टीम इंडिया ही यहां की सिकंदर है। हालांकि कंगारू टीम ने 186 रनों का विशाल लक्ष्य भारत के सामने रखा था लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने जिस अंदाज में यह मैच जीता है, उसने क्रिकेट प्रेमियों का दिल भी जीत लिया है। टीम इंडिया की यह जीत विश्व कप से पहले बूस्टर डोज मानी जा रही है। हालांकि दो दिन के बाद ही साउथ अफ्रीका के साथ भी 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। फिलहाल आप यह जानें कि भारतीय टीम की जीत के 5 हीरो कौन रहे औ कौन से हैं वे 5 मोमेंट्स जब दोनो ं टीमों के बीच घमासान हुआ...

अक्षर पटेल का चमत्कार
रविंद्र जडेजा की जगह टीम इंडिया में शामिल किए गए अक्षर पटेल को अभी बल्बेबाजी को तो मौका नहीं मिला है लेकिन उन्होंने जितनी गेंदबाजी की है, वह काबिलेतारीफ है। हैदराबाद में खेले गए अंतिम टी20 मुकाबले में तो अक्षर ने कमाल की बॉलिंग की है। अक्षर पटेल ने 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 33 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। यह विकेट ऐसे समय पर लिए गए जब भारत को इसकी जरूरत थी। अक्षर ने 1 ही ओवर में दो विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर लाने का काम किया। 

हर्षल पटेल का 20वां ओवर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लगातार भुवनेश्वर कुमार को मौका दे रहे हैं और उनसे डेथ ओवर में बॉलिंग भी करा रहे हैं। हैदराबाद के मैच में भुवी ने बॉलिंग की शुरूआत की तो पहली 3 गेंदों पर कैमरन ग्रीन ने 1 चौका और 1 छक्का जड़ दिया। हालांकि वहां भुवी ने वापसी की और 3 डॉट बॉल निकालीं। लेकिन 18वें ओवर में वे फिर महंगे साबित हुए और 21 रन लुटा डाले। इस बार 20वें ओवर की जिम्मेदारी हर्षल पटेल के कंधों पर थी। जिन्होंने पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद बाकी की 5 शानदार गेंद डाली और ऑस्ट्रेलिया को 186 से आगे नहीं जाने दिया। 

विराट कोहली की शानदार पारी
केएल राहुल का विकेट पहले ही ओवर में गिर गया और इसको बाद विराट कोहली क्रीज पर आए। शुरूआती कुछ गेंदों पर संभलकर खेलने के बाद विराट ने शानदार टाइमिंग के साथ चौके-छक्के जड़ने शुरू कर दिए। इसी बीच कैप्टन रोहित शर्मा का विकेट गिर गया और सूर्य कुमार यादव क्रीज पर पहुंचे। जब विराट ने देखा की सूर्या तेज गति से रन बना रहे हैं तो उन्होंने सिंगल लेकर उन्हें स्ट्राइक देनी शुरू की। यह अच्छे खिलाड़ी की निशानी होती है। लेकिन जब सूर्या आउट हुए तो विराट ने फिर मोर्चा संभाला और छक्का जड़ दिया। विराट ने 48 गेंद पर 63 रनों की बड़ी पारी खेली और 20वें ओवर में कैच आउट हुए। 

सूर्य कुमार यादव का करिश्मा
सूर्य कुमार यादव चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए और चौके-छक्के की बरसात करनी शुरू कर दी। सूर्या की फिफ्टी कब पूरी हो गई दर्शकों को भी अंदाजा नहीं लगा। सूर्यकुमार यादव ने महज 36 गेंद पर 69 रनों की बेदाग पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और जमकर चौके-छक्के बरसाए। हालांकि वे जीत से थोड़ा पहले आउट हो गए लेकिन तब तक उन्होंने टीम इंडिया को जीत तक पहुंचा दिया था। 

5 मोमेंट जब दोनों टीमों में हुआ घमासान


हार्दिक पंड्या की घेरेबंदी
सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या क्रीज पर पहुंचे और अपना पसंदीदा शॉट खेलने लगे। तभी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हलचल की और पूरी तरह से रणनीति बदल दी। ऑस्ट्रेलिया ने ऑफ साइड पर शानदार चौके जड़ने वाले पंड्या के लिए ऑफसाइड पर 6 फील्डर तैनात किए। साथ गेंदबाजों ने भी ऑफ साइड से बाहर जाती गेंदें डालनी शुरू कीं। लेकिन पंड्या तो हार्दिक जवाब देना जानते हैं। उन्होंने ऑफ साइड की गेंद पर शफल करके शानदार छक्का जड़ दिया जिससे सभी कंगारू खिलाड़ी हतप्रभ रह गए। इसके बाद ऑफ की गेंद पर स्लिप और गली के बीच चतुराई भरा चौका मारकर टीम को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया ने जीती सीरीज: ग्रीन के रेड सिग्नल पर सूर्या की चमक पड़ी तीखी, भारत ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा

इंडिया V/S ऑस्ट्रेलिया: मैच में कई बार हुआ वार-पलटवार, कैप्टन ने गला पकड़ने की जगह चूमा माथा, जानें क्यों...
 

Share this article
click me!