बेटी जीवा ने उठाई धोनी के मेकअप की जिम्मेदारी, पहले बंद करवाई आंखें फिर ब्रश लेकर शुरू कर दिया...

Published : Apr 04, 2020, 06:16 PM IST
बेटी जीवा ने उठाई धोनी के मेकअप की जिम्मेदारी, पहले बंद करवाई आंखें फिर ब्रश लेकर शुरू कर दिया...

सार

कोरोना वायरस के चलते सभी तरह के खेल से जुड़े इवेंट कैंसिल हो चुके हैं और देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस वजह से फैंस लंबे समय से अपने पसंदीदा स्टार्स को नहीं देख पा रहे हैं। हालांकि धोनी की मेकअप आर्टिस्ट सपना भावनानी ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी की बेटी जीवा उनका मेकअप करती नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते सभी तरह के खेल से जुड़े इवेंट कैंसिल हो चुके हैं और देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस वजह से फैंस लंबे समय से अपने पसंदीदा स्टार्स को नहीं देख पा रहे हैं। हालांकि धोनी की मेकअप आर्टिस्ट सपना भावनानी ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी की बेटी जीवा उनका मेकअप करती नजर आ रही हैं। सपना ने इसे सबसे क्यूट मेकअप वीडियो बताया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा "यह सबसे क्यूट नॉन मेकअप मेकअप ट्यूटोरियल होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि आने वाले समय में मेरे पास कोई काम बचेगा।"  

सपना के इस वीडियो को 15 घंटे के अंदर 12,000 से ज्यादा लोगों ने देखा है। सपना ने लिखा कि वो धोनी को मिस कर रही थी, जब उन्होंने यह वीडियो शेयर किया। 

कोरोना वायरस के कारण बाकी सभी खेलों के साथ साथ क्रिकेट से जुड़े सभी इवेंट को भी स्थागित कर दिया गया है। तय शेड्यूल के अनुसार फिलाहाल देश में इंडियन प्रीमियर लीग के मैच खेले जाने थे, पर कोरोना वायरस के कारण इस टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। आने वाले दिनों में इस टूर्नामेंट के भविष्ट को लेकर फैसला किया जाएगा। हालांकि देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच इस टूर्नामेंट के होने की संभावना बहुत कम है। जब तक BCCI से इस मामले में कोई अपडेट नहीं आती है तब तक धोनी रांची में ही अपने परिवार के साथ रुके रहेंगे। 

IPL के जरिए वापसी करना चाहते थे धोनी 
धोनी के एक दोस्त ने हाल ही में बताया था कि वो अभी संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं और IPL में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं। बढ़ती उम्र के साथ उन्होंने अपनी ट्रनिंग में भी बदलाव किया है और खुद को मैच फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि धोनी हमेशा से ही टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में रहे हैं और उन्होंने चोट के चलते काफी कम मैच मिस किए हैं। विकटों के बीच भागने में भी उनका कोई शानी नहीं है, पर भारतीय टीम से जुड़े एक्सपर्ट मानते हैं कि धोनी का इंटरनेशनल करियर अब खत्म हो चुका है वो सिर्फ IPL के लिए खुद के फोट रख रहे हैं। 

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड