धोनी के फैन हैं डेविड मिलर कहा- माही जैसा फिनिशर कोई नहीं, मैं उनकी तरह खेलना चाहता हूं

इस बार कोरोना के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के कप्तान हैं, जबकि मिलर पहली बार राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे। वे 8 साल तक किंग्स इलेवन पंजाब से खेले हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2020 11:28 AM IST / Updated: Sep 14 2020, 05:43 PM IST

स्पोर्ट डेस्क. David miller is fan of ms dhoni: साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर समेत कई विदेशी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के कायल हैं। मिलर ने कहा कि धोनी जैसा फिनिशर कोई नहीं है। वे दबाव में भी शांत रहकर आसानी से मैच जीत लेते हैं। उन्होंने कहा कि वे भी धोनी की तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं।

इस बार कोरोना के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के कप्तान हैं, जबकि मिलर पहली बार राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे। वे 8 साल तक किंग्स इलेवन पंजाब से खेले हैं।

Latest Videos

धोनी हर मुश्किल हालात में नियंत्रित रहते हैं

मिलर ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं धोनी को बहुत पसंद करता हूं। खासकर उनके शांत रहने के स्वभाव का। इस तरह वे हर मुश्किल हालात में खुद को नियंत्रित रखते हैं। मैं भी मैदान पर उनके जैसी ऊर्जा के साथ रहना चाहता हूं।’’

धोनी की स्टाइल में मैच फिनिश करना चाहता हूं

उन्होंने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के तौर पर उनकी भी कई कमियां और ताकत हैं। मेरे साथ भी ऐसा ही है। टारगेट का पीछा करते मैं भी उनकी तरह ही बल्लेबाजी करना चाहता हूं। मैं बिल्कुल उनकी स्टाइल में ही मैच फिनिश करना चाहता हूं।’’

धोनी अकेले बेस्ट फिनिशर

मिलर ने कहा, ‘‘देखते हैं कि मेरा करियर किस तरह चलता है और खत्म होता है। उसके बाद ही में खुद को लेकर आकलन कर सकता हूं। निश्चित तौर पर धोनी अकेले बेस्ट फिनिशर हैं। उन्होंने कई बार खुद को साबित भी किया। मैं उन्हें खेलते देखना पसंद करता हूं।’’

मिलर के लिए 2013 सीजन बेहतरीन रहा

आईपीएल में मिलर ने पंजाब टीम के लिए 2017 और 2018 में सिर्फ 8 ही मैच खेले थे। पिछले सीजन में मिलर ने 10 मैच में 129.87 की स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए थे। वे 2013 से लाइमलाइट में आए थे, जब उन्होंने सीजन में 418 रन बनाए थे। उसके अगले सीजन में उन्होंने 446 रन बनाए थे।

धोनी ने आईपीएल में 4432 रन बनाए

आईपीएल में धोनी ने 190 मैच में 42.21 की औसत से 4432 रन बनाए। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल खेलने वाले अकेले खिलाड़ी हैं। विकेटकीपर धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 132 खिलाड़ियों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछ 94 कैच लिए और 38 स्टंपिंग की।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यों फिर आमने-सामने डॉक्टर्स और ममता सरकार, क्या है 'हल्लाबोल' का कारण
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम