ICC Player of Month: डेविड वॉर्नर को चुना गया सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, कंगारूओं को अपने दम पर बनाया विश्व विजेता

डेविड वार्नर (David Warner) को उनके शानदार प्रदर्शन के बाद माह का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (ICC Player of Month) चुना गया है। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी हेले मैथ्यूज ने महिला वर्ग में 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का पुरस्कार जीता। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2021 11:56 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को सोमवार को उनके शानदार प्रदर्शन के बाद माह का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (ICC Player of Month) चुना गया है। वॉर्नर को यह पुरस्कार टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है। इस बल्लेबाज के पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था। 

वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब भी जीता था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 रन बनाए थे और फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इससे पूर्व वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले सुपर 12 मैच में उन्होंने 56 गेंदों में नाबाद 89 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया था। वार्नर ने इस अवधि के दौरान चार टी 20 इंटरनेशनल मैचों में 69.66 की प्रभावी औसत और 151.44 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए। 

वॉर्नर के अलावा ये थे रेस में...

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ रेस में डेविड वॉर्नर के अलावा पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी थे। इन दोनों को पछाड़कर वॉर्नर ने यह पुरस्कार हासिल किया। 

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ की घोषणा करते हुए जूरी के सदस्य रसेल अर्नोल्ड ने वार्नर के बारे में कहा,  "डेविड टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर वापस अपनी लय हासिल की। शीर्ष क्रम पर उनकी आक्रामकता उत्कृष्ट थी। चार पारियों में 151 के स्ट्राइक रेट से उनके द्वारा बनाए गए 209 रन उनके जज्बे की कहानी कहते हैं। पारी की शुरुआत में वॉर्नर के हमले से विरोधी टीमें उबर नहीं पाई। उनका स्ट्रोक प्ले आंखों को भा रहा था।" 

महिला वर्ग में हेले मैध्यूज ने जीता पुरस्कार 

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी हेले मैथ्यूज ने महिला वर्ग में प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता।  मैथ्यूज ने अपने दूसरे नामांकन पर पुरस्कार जीता। इससे पहले उन्हें जुलाई में कप्तान स्टैफनी टेलर के साथ नामांकित किया गया था। उस समय टेलर को विजेता चुना गया था। मैथ्यूज ने एक माह के दौरान 141 रन बनाए और 13.11 की औसत से 9 विकेट हासिल किए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 57 रन बनाए। इससे पूर्व पहले मैच में उन्होंने 31 रन देकर तीन विकेट लिए और दूसरे में 26 रन देकर चार विकेट लिए थे।

जूरी सदस्य इरफ़ान पठान ने मैथ्यूज के बारे में कहा, "हेली बल्ले और गेंद दोनों के साथ प्रदर्शन करने वाली स्टार थीं। उनका हरफनमौला प्रदर्शन वेस्टइंडीज की पाकिस्तान के खिलाफ जीत का एक कारण था, और वह माह की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी बनने की हकदार थीं।" महिला वर्ग में मैथ्यूज के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बाएं हाथ की स्पिनर अनम अमीन और बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर रेस में थीं। 

आईसीसी द्वारा मासिक पुरस्कारों के लिए चयन प्रक्रिया इसी साल जनवरी से शुरू हुई थी। इसकी जूरी में पूर्व खिलाड़ियों, प्रमुख पत्रकारों और वैश्विक क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा डाले गए वोटों को आधार बनाकर खिलाड़ियों का चयन किया जाता है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs PAK in WC: विराट-बाबर के बीच हुई बातचीत पर आज तक बरकरार है सस्पेंस, सवाल पूछने पर भड़क गए पाक कप्तान

IND vs SA: साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले संकट में टीम इंडिया, ODI और T20 के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल

IND vs SA: गौतम गंभीर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर दिया बड़ा बयान, साउथ अफ्रीका में इस चुनौती का करना होगा सामना

Read more Articles on
Share this article
click me!