सार
टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेला गया मुकाबला काफी चर्चित रहा था।
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए सोमवार को एक बार फिर से स्थिति बड़ी विकट हो गई जब उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली (Virat Kohli) से टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई बातचीत को लेकर फिर सवाल किए गए। इस बार बाबर भड़क गए और सवाल पूछने वालों को उल्टा जवाब दे दिया। पत्रकारों के सवालों को काफी टाल मटोल करने के बाद भी जब वे नहीं माने तो बाबर ने कहा, "देखिए हमारे बीच जो भी बातचीत हुई, उसे मैं सबके सामने नहीं बताने वाला हूं। वो हमारे बीच हुई बात है। मैं आपको बताना जरूरी नहीं समझता।"
टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेला गया मुकाबला काफी चर्चित रहा था। इस मुकाबले के बाद विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बीच हुई बातचीत ने भी मैच की बराबर ही सुर्खियां बटोरी थी। मैच के बाद दोनों ही खिलाड़ियों से प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी सवाल पूछे गए कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई। हालांकि दोनों ने ही इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया और बात आई गई हो गई।
भारत को पहली बार वर्ल्ड कप में पाक के हाथों मिली थी हार
भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। पाक के टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। उस मैच में विराट (57 रन) छोड़कर सभी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। पाकिस्तान ने 13 गेंद शेष रहते बिना कोई विकेट खोए 152 रन बनाते हुए शानदार जीत हासिल की थी।
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैचों का रिकॉर्ड:
50 ओवर वर्ल्ड कप-
1992 - सिडनी में भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से हराया
1996 - बेंगलुरू में भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से हराया
1999 - मैनचेस्टर में भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से हराया
2003 - सेंचुरियन में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकटों से हराया
2011 - मोहाली (सेमीफाइनल) में भारत ने पाकिस्तान को 27 रनों से हराया
2015 - एडिलेड में भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराया
2019 - मैनचेस्टर में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया
टी20 वर्ल्ड कप-
2007 - डरबन में भारत ने पाकिस्तान को बॉलआउट (मैच टाई) से हराया
2007 - जोहान्सबर्ग में भारत ने पाकिस्तान को पांच रनों से हराया (फाइनल)
2012 - कोलंबो में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकटों से हराया
2014 - ढाका में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकटों से हराया
2016 - कोलकाता में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकटों से हराया
2021 - दुबई में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले संकट में टीम इंडिया, ODI और T20 के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल