कभी पापा बाइक पर क्रिकेट कोचिंग छोड़ने जाते थे, आज बेटे ने पिता को दी इतनी महंगी कार

Prithvi Shaw gift to his father: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने पिता के जन्मदिन पर उन्हें खास अंदाज में बधाई दी।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का धमाकेदार सीजन चल रहा है। तो दूसरी ओर खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से भी इंटरेक्ट कर रहे हैं। इसी बीच रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की। जिसमें उन्होंने अपनी पूरी लाइफ को इन दो पिक्चरों के जरिए दिखा दिया कि कैसे बचपन में बिना मां के उनके पिता ने उनकी देखभाल की और अब बड़े होकर कैसे वह अपने पिता के इस कर्ज को चुका रहे हैंष सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं पिता और बेटे की यह प्यारी फोटोज...

रविवार को इंस्टाग्राम पर पृथ्वी शॉ ने कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों के जरिए वो अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और कह रहे हैं 'हैप्पी बर्थडे डैड एंड माय बेस्ट फ्रेंड।' पिता के जन्मदिन पर पृथ्वी शॉ ने जो 2 तस्वीरें शेयर की है, उसमें पहली तस्वीर में उनके पापा पृथ्वी को बाइक पर पीछे बैठा कर आगे पेट्रोल टैंक पर क्रिकेट बैग रखकर उन्हें क्रिकेट कोचिंग छोड़ने जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी फोटो में पृथ्वी शॉ अपने पिता को महंगी बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट कर रहे हैं। यह दोनों तस्वीर पृथ्वी शॉ और उनके पिता की मेहनत को साफ दिखाती है कि कैसे मां के बिना पृथ्वी शॉ के पिता ने अपने बेटे के हर सपने को पूरा किया और उसे एक सफल क्रिकेटर बनाया।

Latest Videos

सोशल मीडिया पर पापा बेटी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और अब तक 1.7 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। फैंस इसे पृथ्वी शॉ की मेहनत बता रहे हैं। पृथ्वी शॉ के टीममेट रहे शिखर धवन ने इस पर कमेंट किया और लिखा 'बहुत अच्छे भाई तुम पर गर्व है।' एक यूजर ने लिखा 'हार्ड वर्क...'

बता दें कि पृथ्वी शॉ का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा। जब वह चार साल के थे तो उनकी मां का देहांत हो गया था। इसके बाद से पिता पंकज शॉ ने बेटे के लिए मां और बाप दोनों का भी फर्ज निभाया। जब पृथ्वी शॉ महज तीन साल के थे, तभी पिता ने क्रिकेट एकेडमी में उनका दाखिला कराया। वह चाहते थे की उनका बेटा एक सफल क्रिकेटर बने। वह प्रैक्टिस करने के लिए रोजाना 2 घंटे का सफर तय करके मुंबई में विरार से चर्चगेट तक जाते थे। बेटे ने भी कड़ी मेहनत कर पिता का सपना पूरा किया।

इस समय पृथ्वी शॉ आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं। हालांकि, खराब तबियब के चलते वो फिलहाल टीम से बाहर है। लेकिन इस सीजन 9 मैचों में उन्होंने 259 रन अपने नाम किए है। पृथ्वी के अब तक के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 5 सीजन में 62 मैचों में 1564 रन अपने नाम किए हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh